इधर, दिनेश सिंह को टक्कर देने के लिए दो और दिनेश सिंह नाम के व्यक्तियों परचा खरीदा था, लेकिन एक ने नामांकन नहीं लिया, जबकि दूसरे दिनेश सिंह अंतिम दिन नामांकन के लिए पहुंचे, तो उन्हें रोकने की कोशिश की गयी, लेकिन वो नहीं माने. हालांकि जब इस संबंध में उनसे बात की गयी, तो उन्हें किसी तरह के हस्तक्षेप से इनकार दिया, लेकिन जिस तरह से दिनेश सिंह को रोका जा रहा था, वो तस्वीरों में कैद हो गया.
इस दौरान दिनेश सिंह के साथ आये अन्य लोग उन्हें अपने साथ परचा दाखिल करने को ले जाने लगे, लेकिन उन्हें फिर से रोक लिया गया. इसके बाद कुछ देर तक बात होती रही, लेकिन दिनेश सिंह नहीं माने और परचा दाखिल करने के लिए डीएम के कक्ष में पहुंच गये. नामांकन करने के बाद रोहुआ के दिनेश सिंह डीएम ऑफिस से बाहर निकले, तो इन्हें फिर से घेरने की कोशिश की गयी, लेकिन वो हाथ हिलाते हुये आगे निकल गये. अगर रोहुआ के दिनेश सिंह नामजदगी वापस नहीं लेते हैं, तो मुकाबला जदयू प्रत्याशी दिनेश सिंह व निर्दलीय दिनेश सिंह व चार अन्य प्रत्याशियों के बीच रह जायेगा. निर्दलीय रामनरेश राय ने भी परचा भरा.