मुजफ्फरपुर: गायघाट थाना क्षेत्र के महम्मदपुर सुरी गांव निवासी बिकाउ राय की पुत्री आरती की शादी उसके प्रेमी अहियापुर फतेहपुर बखरी निवासी अशोक कुमार सिंह के पुत्र रवि रौशन के साथ 25 मई को हुई. रवि के परिजनों को यह शादी मंजूर नहीं था. लेकिन, रवि ने अपने मर्जी से अपनी प्रेमिका से शादी कर ली. लेकिन, रवि के परिजन उसे नहीं अपनाया. इधर, मंगलवार को जब रवि अपनी नवविवाहिता पत्नी को घर लाया तो उसके घर वालों ने उसे अपना लिया व बहू को घर में नहीं घुसने दिया. साथ ही मारपीट कर उसे वहां से भगा दिया. इसके बाद आरती अहियापुर थाना पहुंची.
जानकारी हो कि, रवि व आरती में पिछले दो वर्षो से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों एक दूसरे से शादी भी करना चाहते थे. लेकिन, रवि के परिवार वाले इसके लिए तैयार नहीं थे. वहीं, आरती के परिजन रवि से शादी कराने को लेकर तैयार हो गये. रवि ने लिखित रूप से दिया कि वह अपने मर्जी से आरती से शादी कर रहा है. लेकिन, रवि के परिजन उसे नहीं अपनाया. थक हार के रवि मंगलवार को अपनी पत्नी को घर लाया. जहां से उसके घर वाले आरती को मारपीट कर भगा दिया. इसके बाद वह अहियापुर थाना पहुंची. जहां मामले से पुलिस को अवगत कराया.
कराया था अपहरण का मामला दर्ज
रवि के पिता अशोक कुमार सिंह ने अहियापुर थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया था. इसमें आरती के पिता व अन्य को आरोपित बनाया था. उनका कहना था कि बिकाउ राय ने उनके पुत्र का अपहरण शादी की नियत से किया है.