मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में विकास कार्यालय से गायब संचिकाओं के मामले में सोमवार को एक नया मोड़ आया. विवि प्रशासन जिन छह संचिकाओं के गायब मान रही थी, विकास अधिकारी डॉ विपिन कुमार राय ने उसमें से चार संचिकाएं कुलपति कार्यालय को उपलब्ध करा दी है. इसमें रिसर्च एसोसिएट अनिल धवन, रोजागारोन्मुखी कोचिंग क्लासेज, रेमेडियल कोचिंग संस्थान व सेमिनार व यात्र भत्ता के भुगतान से जुड़ी संचिकाएं शामिल हैं. पर फिलहाल इंटरनेशनल ट्रैवल कमेटी व पब्लिकेशन ग्रांट से जुड़ी संचिकाएं गायब हैं.
विदित हो कि पिछले दिनों विकास अधिकारी डॉ विपिन कुमार राय को हटा कर उनकी जगह डॉ कल्याण कुमार झा को नया विकास अधिकारी बनाया गया था.
इस निर्णय के विरोध में श्री राय ने हाइकोर्ट में याचिका दायर की. इसके बाद विवि प्रशासन ने उनके खिलाफ राजभवन को रिपोर्ट भेजी. इसमें उन पर कार्य में लापरवाही बरतने व विकास योजनाओं की 3.48 करोड़ रुपये की संचिका गायब होने का आरोप लगाया गया. मामला डेवलपमेंट कमेटी में भी रखा गया. कमेटी ने मामले की जांच की जिम्मेदारी चार सदस्यीय कमेटी को दी थी. बाद में कुलपति डॉ रवि वर्मा ने विकास अधिकारी को पत्र लिख कर 23 सितंबर तक सभी गायब संचिकाओं को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था.