9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिकने से बची पटना की बेटी

मुजफ्फरपुर .शायद ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी रेड लाइट एरिया में बिकने के लिए पहुंची युवती को खरीदने से इनकार ही नहीं किया गया, बल्कि बिचौलिये की पिटाई की गयी. मामले की सूचना पुलिस को दी गयी. यह कर दिखाया, प्रदेश के सबसे बड़े रेड लाइट एरिया मुजफ्फरपुर के चतुभरुजस्थान की एक नर्तकी […]

मुजफ्फरपुर .शायद ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी रेड लाइट एरिया में बिकने के लिए पहुंची युवती को खरीदने से इनकार ही नहीं किया गया, बल्कि बिचौलिये की पिटाई की गयी. मामले की सूचना पुलिस को दी गयी. यह कर दिखाया, प्रदेश के सबसे बड़े रेड लाइट एरिया मुजफ्फरपुर के चतुभरुजस्थान की एक नर्तकी ने. इसी के सहास से युवती की जिंदगी बरबाद से बच गयी. पुलिस ने युवती को महिला हेल्पलाइन के हवाले कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, रविवार को पटना के अनीसाबाद इलाके की रहनेवाली रोमा (18) को चतुभरुजस्थान लाया गया. रोमा पहले से शादीशुदा है. शहर लानेवाले बिचौलिये की मदद से उसका सौदा एक नर्तकी के यहां तय किया, नर्तकी ने बिचौलिये से बात की, लेकिन इसी दौरान उसने मामले की जानकारी नगर डीएसपी उपेंद्र प्रसाद व स्थानीय वार्ड पार्षद रानी बेगम को दे दी. इसी बीच चतुभरुजस्थान के लोगों में यह बात फैल गयी. इसके बाद बिचौलिये की पिटाई शुरू कर दी गयी, इसी बीच मौका पाकर बिचौलिया फरार हो गया.

इधर, डीएसपी ने नगर थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद को छापेमारी करने का निर्देश दिया. दारोगा अजय कुमार के साथ छापेमारी कर पीड़ित युवती को बरामद कर लिया. नगर थाने पर पूछताछ के दौरान पता चला कि रोमा (काल्पनिक नाम ) राजधानी पटना के अनीसाबाद पुलिस कॉलोनी में अपने परिजनों के साथ रहती थी. आठ भाई-बहनों में रोमा सबसे बड़ी थी. उसके माता-पिता कपड़े सिलने का काम करते हैं. आर्थिक तंगी से उसका परिवार जूझ रहा था.

पड़ोस की रहनेवाली लक्ष्मी आंटी ने रोमा को काम दिलाने का लालच दिया था. उसने कहा था, तुमको पटना के किसी घर में खाना बनाने का काम दिला दूंगी. यही कह कर दो सितंबर को वह रोमा को अपने साथ ले आयी थी. इसके बाद उसने रोमा को किसी गुप्त स्थान पर रख दिया था. वहां पर तीन युवक रहते थे, जिन्होंने रोमा के साथ जबरदस्ती का प्रयास किया. रोमा को यह नहीं मालूम वह कौन सी जगह थी, क्योंकि उससे जहां भी ले जाया जाता था. बंद ऑटो के अंदर. रविवार की सुबह लक्ष्मी उन्हीं चार लड़कों के साथ मिल कर उसे मुजफ्फरपुर लेकर आयी. परदा लगा ऑटो से उसे लेकर शुक्ला रोड में बेचने का सौदा किया था.

नगर डीएसपी ने बताया, रोमा के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. वहीं, लक्ष्मी की गिरफ्तारी के लिए पटना पुलिस से संपर्क किया जा रहा है. फिलहाल रोमा को महिला हेल्प लाइन के हवाले किया गया है. सोमवार को उसका कोर्ट में बयान दर्ज कराया जायेगा.

ऐसे करना चाहते थे सौदा

रोमा को पटना से बस के जरिये मुजफ्फरपुर लाया गया. उसके साथ लक्ष्मी नाम की महिला व चार युवक भी थे. बस में उसे इस बात की तसल्ली दी गयी. मुजफ्फरपुर में अच्छा काम मिलेगा. यहां आने के बाद उसे परदा लगे टेंपो में बिठाया गया. इसी बीच उसे पटना से लानेवाले युवकों व महिला ने स्थानीय बिचौलिये से संपर्क किया, जिसने युवती का सौदा कराने का भरोसा दिलाया. इसके बाद यह लोग चतुभरुज स्थान पहुंचे, जहां रोमा के सौदे की बात हुई. यह लोग मोबाइल में रोमा की तस्वीर खीच कर लाये थे. उसे नर्तकी को दिखा रहे थे, लेकिन नर्तकी ने रोमा को सामने लाने को कहा. इसके बाद यह लोग रोमा को लाने चले गये. इसी बीच नर्तकी ने मामले की जानकारी पुलिस व स्थानीय वार्ड पार्षद रानी बेगम को दे दी. रोमा को लेकर जब चार युवक व लक्ष्मी चतुभरुजस्थान पहुंचे, तो उन्हें इस बात की भनक लग गयी. इसके बाद वह पांचों मौके से फरार हो गये. इस समय तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी. इसी बीच मुहल्ले के लोगों ने स्थानीय बिचौलिये की पिटाई शुरू कर दी, जो मौका देखते ही वहां से फरार हो गया. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची, जो रोमा को अपने साथ ले गयी. वार्ड पार्षद रानी बेगम ने अलका नाम की नर्तकी के यहां सौदे के लिए लाया गया था. इनका कहना है, हम लोग पहले भी कई लड़कियों को उनके परिजनों तक पहुंचा चुके हैं.

मई में हुई थी रोमा की शादी

रोमा को पुलिस को बताया, मई में उसकी शादी राजा नाम के युवक से हुई थी, जो पटना के राजा बाजार इलाका का रहनेवाला है, लेकिन ससुराल में दहेज के लिए उससे मारपीट की जाती थी. अगस्त माह में उसे पति ने मारपीट कर मायके पहुंचा दिया था. पांच बहन व तीन भाइयों में वह बड़ी है. लक्ष्मी आंटी ने काम दिलाने का झांसा दिया था. उसे नहीं पता था, वह मुजफ्फरपुर बेचने के लिए लायी है.

नहीं दी घरवालों की जानकारी

रोमा से पूछताछ के दौरान उसके परिजनों के बारे में जानकारी लेने की कोशिश पुलिसवालों ने की, लेकिन उसने घर के सदस्यों के बारे में बताया, लेकिन अपने माता-पिता का नाम नहीं बताया. इस वजह से पुलिस को जांच में दिक्कत हो रही थी. वहीं, इस संबंध में पटना के एसएसपी से बात की गयी तो उनका भी कहना था, हमें मामले की जानकारी नहीं है.

मांग रहे थे पचास हजार

जिस नर्तकी ने युवती को बिकने से बचाया. उसका कहना है, युवकों ने उससे पचास हजार की मांग की थी. वह मोबाइल पर युवती का फोटो दिखा रहे थे, लेकिन हमने कहा, फोटो से काम नहीं चलेगा. इस दौरान हमने यह तय कर लिया था, जिस तरह से हम लोगों पर युवतियों को खरीदने का कलंक लगता है. उसे मैं अपने ऊपर नहीं लगने दूंगी. मैंने रोमा का सौदा करने आये युवकों को बातों में उलझा कर रखा. उसने युवती को लाने के लिए कहा, हमारे कहने पर युवक युवती को लेकर आ गये. हमने उन्हें चाय-नाश्ता कराया. इसी बीच स्थानीय निवासी काले खान से कहा, आप पुलिस को सूचना दे दीजिये. इस बात की भनक युवकों को लगी तो वह मौके से फरार हो गये. बात फैली तो कुछ संस्थाओं के लोग भी हमारे यहां आ गये. वह कह रहे थे, युवती को आप हमें दे दीजिये, लेकिन हमने नहीं दिया. पुलिस के हवाले कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें