लेकिन बताया जा रहा है कि जांच के क्रम में संचिकाओं में से कुछ पृष्ठ गायब होने की बात सामने आयी है. इसके बाद निगरानी एसपी ने विवि प्रशासन से उपलब्ध करायी गयी संचिकाओं का पूरा ब्योरा मांगा है. कुलानुशासक डॉ सतीश कुमार राय ने इसकी पुष्टि की है.
Advertisement
निगरानी ने मांगा संचिकाओं का विवरण
मुजफ्फरपुर: निगरानी की टीम ने 22 निजी कॉलेजों की संबद्धता से संबंधित संचिकाओं का पूरा विवरण मांगा है. इसमें पृष्ठों की संख्या, मूल प्रति की संख्या, प्रतिलिपि की संख्या, किस पेज पर ओवर राइटिंग हैं जैसे विवरण शामिल हैं. विवि की ओर से कुलानुशासक डॉ सतीश कुमार राय पूरा ब्योरा लेकर बुधवार को पटना स्थित […]
मुजफ्फरपुर: निगरानी की टीम ने 22 निजी कॉलेजों की संबद्धता से संबंधित संचिकाओं का पूरा विवरण मांगा है. इसमें पृष्ठों की संख्या, मूल प्रति की संख्या, प्रतिलिपि की संख्या, किस पेज पर ओवर राइटिंग हैं जैसे विवरण शामिल हैं. विवि की ओर से कुलानुशासक डॉ सतीश कुमार राय पूरा ब्योरा लेकर बुधवार को पटना स्थित निगरानी अन्वेषण ब्यूरो जायेंगे.
गौरतलब है कि अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने 22 निजी कॉलेजों को संबद्धता देने में नियमों की अनदेखी का आरोप लगाया था. इस संबंध में विशेष निगरानी न्यायाधीश की अदालत में मामला भी दर्ज कराया गया. न्यायालय के आदेश पर मामले की जांच निगरानी एसपी को सौंपी गयी. जांच के क्रम में निगरानी ने विवि प्रशासन से सभी 22 कॉलेजों की संबद्धता से संबंधित संचिकाओं की मूल कॉपी मांगी थी. विवि की ओर से निगरानी को सभी संचिकाएं उपलब्ध भी करा दी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement