13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदेश के लिए लालू-नीतीश ने कुछ नहीं किया

मुजफ्फरपुर: मधेपुरा सांसद राजेश रंजन यादव उर्फ पप्पू यादव ने कहा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व पूर्व सीएम लालू प्रसाद ने प्रदेश के लोगों के लिए कुछ नहीं किया. लालू प्रसाद यादव ने 15 सालों के शासन में उनके परिवार का तांडव रहा. बिहार को कुव्यवस्था की गर्त में धकेल दिया. अगड़ा व पिछड़ा में समाज […]

मुजफ्फरपुर: मधेपुरा सांसद राजेश रंजन यादव उर्फ पप्पू यादव ने कहा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व पूर्व सीएम लालू प्रसाद ने प्रदेश के लोगों के लिए कुछ नहीं किया. लालू प्रसाद यादव ने 15 सालों के शासन में उनके परिवार का तांडव रहा. बिहार को कुव्यवस्था की गर्त में धकेल दिया. अगड़ा व पिछड़ा में समाज को खंड-खंड बांट दिया. मुसलिम, यादव व अतिपिछड़ा वर्ग के लोगों के वोट पर सत्ता में रहे. सत्ता में रहकर इन्हीं तीनों वर्ग के साथ घात किया. सूबे की सभी जाति व वर्ग के लोगों के वोट से नीतीश कुमार सत्ता में पहुंचे. लेकिन, इन्होंने किसी के लिए कुछ नहीं किया. जंगलराज का विरोध कर सत्ता भोग किया. जब संकट आया तो छोटा भाई बनकर जंगलराज के जनक लालू प्रसाद यादव की गोद में बैठ गये.
लालू प्रसाद यादव बिजली के खुले तार जैसे हैं. जैसे कांग्रेस को समाप्त किया, वैसे ही नीतीश कुमार को समाप्त कर देंगे. श्री यादव सोमवार को इमलीचट्टी स्थित एक रेस्तरां में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे.
लालू प्रसाद यादव को खुली चुनौती दी. कहा, लालू जहां से खड़ा होंगे, हम भी वहीं से चुनावी मैदान में उतरेंगे. लालू परिवारवाद को बचाने की खातिर उतरेंगे. हम सामाजिक न्याय के लिए लड़ेंगे. हम मुसलमान, दलित, अतिपिछड़ों व पिछड़ों में से किसी को सीएम बनायेंगे. उन्होंने पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, अब्दुलबारी सिद्दिकी, तसलीमुद्दीन समेत सभी मुसलिम चेहरे को साथ आने का आह्वान किया. कहा, तय हो चुका है कि नीतीश सीएम व लालू के परिवार से कोई डिप्टी सीएम बनेगा. हम सत्ता में आये तो बिहार को सशक्त शासन देंगे.
व्यवहार, विचार व विकास में कमी का नाम लालू
श्री यादव ने कहा, व्यवहार, विचार व विकास में कमी का नाम लालू है. नैतिकता भूल लालू के साथ नीतीश कुमार चिपक गये हैं. लालू प्रसाद ने मुसलमान व यादव को अपनी जागीर समझा, तो नीतीश ने अतिपिछड़ों व दलितों को. सभी जाति, सभी वर्ग के लोगों के दोनों नेता दुश्मन नंबर वन हैं. बालू व गांजा माफियाओं के चंगुल में रहने वाले नेता चुनाव का समय आने पर क्रीम पाउडर लगाकर घूम रहे हैं. साइकिल व नियोजन की नौकरी का लॉलीपॉप दिखाकर नीतीश सत्ता में पहुंचे. तीन हजार व छह हजार रुपये की नौकरी दी, फिर अपमानित किया. अब यही लोग उन्हें सत्ताच्युत करेंगे. मुसलमानों के लिए सच्चर कमेटी का फैसला लागू नहीं करा सके. फारबिसगंज गोलीकांड के शिकार लोगों को न्याय नहीं दिलाया.
कोर्ट से टूट रही न्याय की उम्मीद
सांसद पप्पू यादव मुजफ्फरपुर आने के बाद मुजफ्फरपुर केंद्रीय कारा पहुंचे. यहां उन्होंने जेल में बंद पूर्व सांसद नवल किशोर राय, परिहार के विधायक रामनरेश यादव व राजद नेता मनोज गुप्ता से मुलाकात की. फिर एसकेएमसीएच जाकर पूर्व सांसद अनवारू ल हक से मिले. परेशानी की घड़ी में पूरा साथ देने का वादा किया. इसके बाद पत्रकारों से कहा,ऐसे फैसले से सामाजिक संघर्ष व न्याय की लड़ाई नहीं हो सकती है. एक न्यायालय से ऐसे फैसले की उम्मीद नहीं थी. सभी जगह से इंसाफ की उम्मीद टूटने पर लोग न्यायालय जाते हैं. लेकिन, वहां भी ऐसा इंसाफ मिलेगा, सोचा भी नहीं जा सकता था. हम हाइकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक इस लड़ाई को ले जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें