14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश कुमार के गठबंधन के नेता बनने पर जदयू में खुशी की लहर

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : जिला जनता दल यू ने मुख्य मंत्री नीतीश कुमार को गठबंधन के नेता चुने जाने पर मुलायम सिंह यादव, लालू यादव व कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के प्रति अभार प्रकट किया है. जिलाध्यख गणेश भारती ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दस साल में विकास व सुशासन के बल पर […]

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : जिला जनता दल यू ने मुख्य मंत्री नीतीश कुमार को गठबंधन के नेता चुने जाने पर मुलायम सिंह यादव, लालू यादव व कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के प्रति अभार प्रकट किया है. जिलाध्यख गणेश भारती ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दस साल में विकास व सुशासन के बल पर राज्य को आगे ले जाने का काम किया. विधान सभा चुनाव में जनता के बीच उसी मुद्दे के साथ जायेंगे. लोगों को गठबंधन के कार्यक्रम के बारे में जानकारी देगें. वही भाजपा देश के जनता के साथ किस तरह झूठा वादा कर सत्ता में आयी है. इसका पोल खोल खोला जायेगा. जिला प्रवक्ता पंकज किशोर पप्पू ने कहा कि राजद व कांग्रेस गठबंधन को नीतीश कुमार के चेहरा के सयाथ चुनावी मैदान में उतरना समय की मांग है. बधाई देने वालों पूर्व सांसद व मंत्री अर्जुन राय, पूर्व मंत्री डॉ शीतल राम, पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी, हरिनरायण सिंह, इसराइल मंसूरी, नरेद्र पटेल समेत अन्य नेताओं ने खुशी जाहिर की है. जदयू नेता महेंद्र मधुप का निधन जदयू नेता महेंद्र मधुप का सोमवार देर शाम उनके अघोरिया बाजार स्थित आवास पर निधन हो गया. श्री मधुप कवि व सांस्कृतिक सरोकार से भी जुड़े हुए थे. 4मूल रुप वैशाली के जंदाहा के रहने वाले महेंद्र मधुप ने कई पुस्तकें भी लिखी थी. मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव जंदाहा में होगा. इनके निधन पर जदयू के नेताओं ने गहरी संवेदना व्यक्त की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें