इसमें बताया गया है कि गेहूं खरीद के लिए बीएसएफसी को नोडल एजेंसी बनाया गया है. गेहूं क्रय का काम बीएसएफसी के क्रय केंद्र व पैक्स के केंद्रों द्वारा किया जायेगा. सभी क्रय केंद्र पर मापतौल, पर्याप्त रोशनी, सुरक्षा, अनाज को भींगने से बचाने आदि की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए.
गेहूं खरीद करते समय उसकी गुणवत्ता की पूरी जांच करें. सभी क्रय केंद्रों पर सभी किसानों की सूची होनी चाहिए ताकि उन्हें उनका हक मिल सके. सरकार ने गेहूं का मूल्य 1450 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है. 31 जुलाई तक खरीद का काम पूरा कर लेना है. बीएसएफसी प्रबंधक ने बताया कि सरकार के निर्देश के आलोक में तैयारी शुरू है. बहुत जल्द गेहूं खरीद का काम शुरू कर दिया जायेगा.