14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अजय का सैकड़ा, मुजफ्फरपुर मजबूत

फोटो :: अजय का है माधव के पास- हेमन ट्रॉफी ए डिविजन क्रिकेट प्रतियोगिता- पहली पारी में मुजफ्फरपुर ने बनाये 314 रन- जवाब में मधुबनी की टीम महज 100 रनों पर लुढ़कीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरहेमन ट्रॉफी ए डिविजन क्रिकेट प्रतियोगिता में मधुबनी के खिलाफ पहले ही दिन मुजफ्फरपुर ने शिकंजा कस लिया है. टॉस जीत कर पहले […]

फोटो :: अजय का है माधव के पास- हेमन ट्रॉफी ए डिविजन क्रिकेट प्रतियोगिता- पहली पारी में मुजफ्फरपुर ने बनाये 314 रन- जवाब में मधुबनी की टीम महज 100 रनों पर लुढ़कीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरहेमन ट्रॉफी ए डिविजन क्रिकेट प्रतियोगिता में मधुबनी के खिलाफ पहले ही दिन मुजफ्फरपुर ने शिकंजा कस लिया है. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑलराउंडर अजय की शानदार शतकीय पारी की बदौलत मेजबान टीम ने 314 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में खेलने उतरी मधुबनी की टीम बड़े स्कोर के दबाव में बिखर सी गयी व पूरी टीम महज 28.3 ओवरों में 100 रन पर ही लुढ़क गयी. प्रवीण 32 व राजीव 22 ही मेजबान गेंदबाजों का कुछ हद तक सामना कर सके. मुजफ्फरपुर की ओर से एक बार फिर उसके फिरकी गेंदबाजों की चौकड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया व विपक्षी के दस में आठ विकेट आपस में झटके. निशांत प्रकाश को तीन, प्रकाश व कुंदन को दो-दो व अजय को एक विकेट मिला. दो अन्य विकेट बायें हाथ के तेज गेंदबाज रत्नभूषण ने लिये. गुरुवार को मैच का आखिरी दिन है. फिलहाल मधुबनी की टीम मेजबान टीम से 214 रनों से पीछे है. ऐसे में मुजफ्फरपुर के पास उसे फॉलोअन खेलाने का भी अवसर है. इससे पूर्व मुजफ्फरपुर की पारी में अजय पूरी तरह छाये रहे. उनको कुंदन कुमार (40), निशांत प्रकाश (40) का भी अच्छा सहयोग मिला. अंकित व रवि ने भी क्रमश: 25 व 21 रनों का योगदान दिया. मधुबनी की ओर से सुमित मिश्रा ने पांच, विनोद दत्ता ने तीन व रवि कर्ण ने एक विकेट लिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें