7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विज्ञापन :: फोटो :: महिंद्रा के ‘न्यू ऐज एक्सयूवी 500’ की लांचिंग

विज्ञापन, फोटो माधव———————संवाददाता, मुजफ्फरपुरमहिंद्रा एंड महिंद्रा के अधिकृत विक्रेता शशांक ऑटो प्राइवेट लिमिटेड में मंगलवार को ‘न्यू ऐज एक्यूवी 500’ लांचिंग धूम धाम से हुई. शोरूम के निदेशक डॉ शांति स्वरूप शर्मा, डॉ शक्ति स्वरूप शर्मा व श्वेताभ स्वरूप ग्राहकों के साथ नये मॉडल की लांच किया. इस दौरान सेल्स मैनेजर ने नये मॉडल के […]

विज्ञापन, फोटो माधव———————संवाददाता, मुजफ्फरपुरमहिंद्रा एंड महिंद्रा के अधिकृत विक्रेता शशांक ऑटो प्राइवेट लिमिटेड में मंगलवार को ‘न्यू ऐज एक्यूवी 500’ लांचिंग धूम धाम से हुई. शोरूम के निदेशक डॉ शांति स्वरूप शर्मा, डॉ शक्ति स्वरूप शर्मा व श्वेताभ स्वरूप ग्राहकों के साथ नये मॉडल की लांच किया. इस दौरान सेल्स मैनेजर ने नये मॉडल के विभिन्न फीचर्स के बारे में उपस्थित ग्राहकों को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ‘न्यू ऐज एक्यूवी 500’ में नया वैरियंट डब्लु-10 आया है. इसके साथ में इलेक्ट्रीक सन रूफ, सिक्स वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, लोगो प्रोजेक्शन लैंप, न्यू ब्लैक एंड बिज इंटीरियर, 7 टच स्क्रीन सहित 18 नये फीचर बढ़ाये गये है. साथ ही डब्लु-4, डब्लु-6, डब्लु-8 मॉडल के फीचर को काफी बढ़ाया गया है. मौके पर मौजूद ग्राहकों ने मॉडल के नये फीचर की काफी सराहना की. दस ग्राहकों ने नये मॉडल का टेस्ट ड्राइव किया. वहीं पांच ग्राहकों ने नये मॉडल ‘न्यू ऐज एक्यूवी 500’ की बुकिंग कराई. मौके पर भारी संख्या में ग्राहक बंधु मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें