7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरमी के साथ बढ़ा एइएस का कहर दो बच्चों की मौत

मुजफ्फरपुर: गरमी के साथ एइएस का कहर बढ़ गया है. एसकेएमसीएच में सोमवार को एइएस से पीड़ित दो बच्चों ने दम तोड़ दिया. शिवहर के श्यामपुर भटहां के रामपुर केशो निवासी मो मुतरुजा के पुत्र मो आसिफ (डेढ़ वर्ष) की मौत हो गयी. उसे रविवार की देर रात एसकेएमसीएच में भरती किया गया था, जबकि […]

मुजफ्फरपुर: गरमी के साथ एइएस का कहर बढ़ गया है. एसकेएमसीएच में सोमवार को एइएस से पीड़ित दो बच्चों ने दम तोड़ दिया. शिवहर के श्यामपुर भटहां के रामपुर केशो निवासी मो मुतरुजा के पुत्र मो आसिफ (डेढ़ वर्ष) की मौत हो गयी. उसे रविवार की देर रात एसकेएमसीएच में भरती किया गया था, जबकि यहां भरती सीतामढ़ी के रून्नीसैदपुर थाना के हरपुरवा वसंत निवासी लालबाबू सहनी के पुत्र श्रवण कुमार (छह) की रात्रि नौ बजे मौत हो गयी. उसे केजरीवाल अस्पताल से रेफर किये जाने पर रविवार की रात मेडिकल के पीआइसीयू में भरती किया गया था. एइएस से अब तक चार बच्चों की मौत हो चुकी है.
पहले बुखार, फिर चमकी. रामपुर केशो के आसिफ को पहले बुखार आया, फिर चमकी आने लगी. उसका पिता मो मुतरुजा ने बताया कि बुखार आने पर आसिफ को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भरती कराया गया. वहां से डॉक्टरों ने रेफर कर दिया, तो आधी रात को मेडिकल लेकर आये, लेकिन उसकी स्थिति ठीक नहीं हुई. डॉक्टर इलाज कर ही रहे थे कि दोपहर में उसने दम तोड़ दिया. वहीं, सोमवार को भरती हुई राधा की स्थिति में सुधार होने पर उसे पीआइसीयू से वार्ड नंबर दो में रेफर कर दिया गया.
एसकेएमसीएच के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जीएस सहनी ने बताया कि सोमवार को एइएस के संदिग्ध तीन मरीजों का इलाज शुरू किया गया. दो में इसकी पुष्टि हुई. इनमें से एक मो आसिफ ने दम तोड़ दिया. केजरीवाल से रेफर श्रवण की भी मौत हो गयी. राधा की स्थिति ठीक है, जबकि अनुष्का नाम की बच्ची की स्थिति गंभीर है.
दो बच्चे भरती
सोमवार को दो बच्चियों को पीआइसीयू में भरती किया गया. इनमें मीनापुर थाना क्षेत्र के मझौलिया निवासी रवि महतो की पुत्री अनुष्का कुमारी (तीन) में एइएस की पुष्टि हुई है, जबकि दूसरी बच्ची अहियापुर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर निवासी कृपालु साह की पुत्री राधा कुमारी को संभावित माना जा रहा है. चिकित्सकों ने बताया कि तापमान बढ़ने के साथ ही एइएस के मरीजों की संख्या बढ़ने लगती है, जब नमी कम होती है, तो और भी खतरा बढ़ने लगता है. ऐसे में धूप से बचना और खानपान पर ध्यान देना अतिआवश्यक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें