– अहियापुर थाना के सहबाजपुर गांव में है स्कूल- एक चापाकल, एक बोरा चावल, सात कुर्सी व दो पंखा गायब- गरमी छुट्टी को लेकर 13 मई से बंद था स्कूल- प्रधानाध्यापक ने करायी थाने में प्राथमिकीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरअहियापुर थाना क्षेत्र के सहबाजपुर गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में चोरी हो गई. गरमी छुट्टी के बाद सोमवार को स्कूल खुलने पर मामला सामने आया है. इस बाबत स्कूल के प्रधानाध्यापक रणवीर साह ने अहियापुर थाना में शिकायत की है. बताया जाता है कि 13 मई को मुख्यमंत्री के आदेश के बाद स्कूल में गरमी छुट्टी दे दी गयी थी. इसके बाद एक जून की सुबह जब प्रधानाध्यापक स्कूल पहुंचे तो देखा कि कार्यालय का ताला टूटा हुआ था. कमरे में बाहर से सिर्फ हैंडिल लगा हुआ था. खोजबीन में प्रधानाध्यापक को जानकारी हुई की स्कूल से सात कुर्सी, एक चापाकल का हेड, एक बोर एमडीएम का चावल व दो सेलिंग पंखा गायब है. वहीं, अहियापुर थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस का कहना है कि उक्त स्कूल सहबाजपुर गांव के बीचों धनी आबादी के बीच है. इस सूरत में स्कूल से कुर्सी, बोरा गायब होना स्कूल से जुड़े आदमियों को संदेह के घेरा में लाता है. संयुक्त भवन से आरडीडी कार्यालय में लिपिक के भाई की बाइक चोरीमुजफ्फरपुर. कंपनीबाग स्थित संयुक्त भवन से सोमवार दोपहर को आरडीडी कार्यालय में लिपिक पंकज कुमार के भाई अंकज कुमार की हीरो डिलक्स बाइक बीआर06 एसी-4976 गायब हो गयी. वह संयुक्त भवन किसी काम से गये थे. इस बाबत पंकज ने नगर थाना में शिकायत दर्ज करायी है.
Advertisement
उत्क्रमित मध्य विद्यालय सहबाजपुर में चोरी
– अहियापुर थाना के सहबाजपुर गांव में है स्कूल- एक चापाकल, एक बोरा चावल, सात कुर्सी व दो पंखा गायब- गरमी छुट्टी को लेकर 13 मई से बंद था स्कूल- प्रधानाध्यापक ने करायी थाने में प्राथमिकीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरअहियापुर थाना क्षेत्र के सहबाजपुर गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में चोरी हो गई. गरमी छुट्टी के बाद सोमवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement