मुजफ्फरपुर: प्रमंडलीय आयुक्त सह क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के अध्यक्ष डॉ केपी रामय्या की अध्यक्षता में बुधवार को आरटीए की बैठक हुई. बैठक में जिले से ऑटो रिक्शा का रूट व उसका किराया निर्धारण कर सूची नहीं सौंपे जाने के कारण इन दोनों एजेंडों पर चर्चा नहीं हो सकी. ट्रैफिक व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए आयुक्त सह प्राधिकार के अध्यक्ष डॉ रामय्या ने ऑटो चलने की सीमा 16 किमी से बढ़ा कर 40 किमी तक कर दिया है.
बैठक में तिरहुत प्रमंडल के डीआइजी अमृत राज, शिवहर डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह, आरटीए के संयुक्त आयुक्त सह सचिव कुमार विजेंद्र प्रसाद, डीटीओ मुजफ्फरपुर मनन राम आदि शामिल थे.
करीब 300 परमिट निर्गत : मुजफ्फरपुर से पटना समेत विभिन्न रूटों में बस चलाने के लिए परमिट लेने के लिए बैठक में करीब चार सौ आवेदन आये थे. आपत्ति के कारण कुछ आवेदन बाहर हो गये. करीब तीन सौ आवेदन के आधार पर बस मालिकों को परमिट निर्गत किया गया.