मुजफ्फरपुर: ब्रह्नापुरा में मंगलवार की शाम सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया. सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपित कुंदन सहनी को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपित को खुद सजा देने को लेकर स्थानीय लोगों ने थाने के सामने प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने सड़क पर टायर जला कर जाम कर दिया. पुलिस के समझाने पर लोग मानने को तैयार हो गये. बुधवार की सुबह पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया.
जानकारी के अनुसार ब्रrापुरा थाना क्षेत्र के नूनफर मोहल्ला में कुंदन सहनी रहता है. मंगलवार की शाम नशे में धुत कुंदन ने पड़ोस की रहने वाली एक सात साल की बच्ची को बहला-फुसला कर दुष्कर्म का प्रयास किया. शोर मचने पर आरोपित मौके से फरार हो गया. बच्ची ने अपने परिजनों से सारी बात बतायी. परिजनों ने थाने में जाकर पूरे मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही आरोपित को पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया.