23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब बच्चों के टीकाकरण की तिथि बतायेगी सरकार

केंद्र सरकार ने शुरू की राष्ट्रीय वैकसीन रिमाइंडर सेवाबच्चे की जन्म तिथि लिखकर एसएमएस करने से पता चलेगा टीकाकरण की तिथि12 साल तक मोबाइल पर टीकाकरण से दो दिन पहले भेजा जायेगा मैसेजवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरबच्चों को सही समय पर टीकाकरण के लिए केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय वैक्सीन रिमाइंडर सेवा की शुरुआत की है. इसके तहत […]

केंद्र सरकार ने शुरू की राष्ट्रीय वैकसीन रिमाइंडर सेवाबच्चे की जन्म तिथि लिखकर एसएमएस करने से पता चलेगा टीकाकरण की तिथि12 साल तक मोबाइल पर टीकाकरण से दो दिन पहले भेजा जायेगा मैसेजवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरबच्चों को सही समय पर टीकाकरण के लिए केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय वैक्सीन रिमाइंडर सेवा की शुरुआत की है. इसके तहत अभिभावकों को बच्चों के टीकाकरण की तिथि से दो दिन पहले एसएमएस भेजा जायेगा. इसमें टीकाकरण व टीकाकरण की तिथि रहेगी. केंद्र सरकार की यह मुफ्त सेवा है. इसके लिए अभिभावकों को अपने मोबाइल से इमुनाइज स्पेस बच्चे का नाम स्पेस जन्म तिथि लिख कर 566778 पर भेजना होगा. इसके बाद यह मोबाइल नंबर केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण विभाग में दर्ज हो जायेगा. वहां से प्रत्येक टीकाकरण से दो दिन पहले बच्चे के अभिभावक के मोबाइल नंबर पर एसएमएस आयेगा. बच्चों के 12 साल होने तक यह सेवा जारी रहेगी. सिविल सर्जन डॉ ज्ञान भूषण ने कहा कि इस तरह की सेवा शुरू होने से लोगों को काफी आसानी होगी. ग्रामीण क्षेत्रों में लोग बच्चों के टीकाकरण की तिथि भूल जाते हैं. तिथि बीत जाने के कारण बच्चों का पूरा टीकाकरण नहीं हो पाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें