सीबीएसइ 12 वीं की परीक्षा में ऑक्सफोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पारू का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा है. स्कूल के प्राचार्य एस रंजन कुमार ने कहा कि स्कूल के 101 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें 90 छात्रों को सफलता मिली है. प्रफुल्ल शर्मा को सबसे अधिक 480 अंक (96 प्रतिशत) हासिल हुए हैं. छह छात्रों को 90 फीसदी से अधिक अंक आये हैं. 16 छात्रों को 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं. सभी पास छात्रों को प्रथम श्रेणी हासिल हुआ है. प्रफुल्ल शर्मा 96 प्रतिशत रवि प्रकाश 94विनीत कुमार 93.4श्रेया आनंद 91.6रौशल कुमार 91.6राजीव रंजन 90राहुल प्रसाद 89.6नीतीश कुमार साह 88.2रीशु कुमार 87.6आयुषी 84.8 डीएवी पब्लिक स्कूल, खबड़ा दरभंगा रोड डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने उम्दा प्रदर्शन किया है. इस विद्यालय ने सौ फीसदी रिजल्ट दिया है. यहां पर 36 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें सभी छात्रों ने सफलता पायी है. स्कूल के पांच छात्रों को 90 फीसदी से अधिक अंक, 11 छात्रों को 80 फीसदी से अधिक अंक, नौ छात्रों को 70, नौ छात्रों को 60 फीसदी व दो छात्रों को 50 फीसदी से अधिक अंक मिले हैं. प्राचार्य एसके झा ने परीक्षा परिणाम को काफी बेहतर बताया है. कहा, स्कूल आने वाले समय में और बेहतर करेगा.छात्र प्राप्तांक सत्यम कुमार भारद्वाज92 प्रतिशत सुमेधा रानी 92 प्रतिशत अमोली भारद्वाज 91.8 प्रतिशत .
BREAKING NEWS
Advertisement
ऑक्सफोर्ड व डीएवी स्कूल
सीबीएसइ 12 वीं की परीक्षा में ऑक्सफोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पारू का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा है. स्कूल के प्राचार्य एस रंजन कुमार ने कहा कि स्कूल के 101 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें 90 छात्रों को सफलता मिली है. प्रफुल्ल शर्मा को सबसे अधिक 480 अंक (96 प्रतिशत) हासिल हुए हैं. छह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement