इसके बाद पिता के साथ वह मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल इलाज के लिए पहुंची. पीड़िता ने बताया कि वह चकिया के एक प्राथमिक विद्यालय में नियोजित शिक्षिका है. इस बाबत पीड़िता ने भगवानपुर थाना में शिकायत दर्ज करायी है. इसमें पति धुजर्टी सिंह, ससुर सुरेश सिंह, सास सुधा सिंह, देवर कन्हैया कुमार व देवरानी खुशबु को मामले में आरोपित बनाया है.
Advertisement
दहेज के लिए पत्नी को बनाया बंधक
मुजफ्फरपुर: पूर्वी चंपारण चकिया निवासी जगदीश सिंह की पुत्री लवली को वैशाली भगवानपुर करहरी निवासी सुरेश सिंह के पुत्र धुजर्टी सिंह ने 21 मई को दहेज के लिए मारपीट कर कमरा में बंद कर दिया. वह रविवार को किसी तरह वहां से जान बचा कर भाग सकी. फिर अपने पिता को फोन से मामले की […]
मुजफ्फरपुर: पूर्वी चंपारण चकिया निवासी जगदीश सिंह की पुत्री लवली को वैशाली भगवानपुर करहरी निवासी सुरेश सिंह के पुत्र धुजर्टी सिंह ने 21 मई को दहेज के लिए मारपीट कर कमरा में बंद कर दिया. वह रविवार को किसी तरह वहां से जान बचा कर भाग सकी. फिर अपने पिता को फोन से मामले की जानकारी दी.
इधर, पीड़िता के पिता ने बताया कि पुत्री की शादी नौ जून 2014 को किया था. शादी के तीसरे दिन से ही लड़का व उसकी मां दहेज में चार पहिया वाहन की मांग करने लगे. साथ ही पीड़िता के बैंक खाते का विवरण मांगने लगी. इसका इसका विरोध करने पर उसके साथ मारपीट किया जाने लगा. पीड़िता ने बताया उसके पति भगवानपुर (वैशाली) के समीप लक्ष्मी नारायण महाविद्यालय में लाइब्रेरियन के पद पर हैं.
दूसरे लड़की से है अवैध संबंध
वह नौकरी की वजह से चकिया रहती है. छूटी होने पर ही वह ससुराल जाया करती थी. लेकिन शादी के 11 महीना होने के बाद भी उसके पति ने उसे पत्नी का दर्जा नहीं दिया. रात-रात भर किसी से दूसरे कमरा में जाकर मोबाइल से फोन पर बात करता था. इसका विरोध करने पर पूरा परिवार मिल कर मारपीट करता था. इधर, पीड़िता ने बताया कि उसके पति का दूसरे लड़की के साथ शादी के पहले से ही अवैध संबंध है. पति के फेसबुक एकाउंट से उसे जानकारी मिली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement