10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा स्वच्छता अभियान में देर नहीं करे सरकार

मुजफ्फरपुर: गंगा स्वच्छता अभियान शुरू करने में केंद्र सरकार को देर नहीं करनी चाहिए. ऐसे ही बहुत देर हो गयी है. इसे जल्द शुरू किया जाना चाहिए. गंगा सिर्फ नदी नहीं है. यह देश की सभ्यता व संस्कृति की पहचान है. गंगा स्वच्छ होगी तो हमारा देश भी स्वच्छ होगा. यह बातें रामकथा मर्मज्ञ मोरारी […]

मुजफ्फरपुर: गंगा स्वच्छता अभियान शुरू करने में केंद्र सरकार को देर नहीं करनी चाहिए. ऐसे ही बहुत देर हो गयी है. इसे जल्द शुरू किया जाना चाहिए. गंगा सिर्फ नदी नहीं है. यह देश की सभ्यता व संस्कृति की पहचान है. गंगा स्वच्छ होगी तो हमारा देश भी स्वच्छ होगा. यह बातें रामकथा मर्मज्ञ मोरारी बापू ने कहीं. वे शनिवार को सिकंदरपुर स्थित बिहारी लाल टिकमानी के आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे.
बेगूसराय में कथा वाचन के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि देश की प्राचीन व पूज्य परंपरा के प्रति लोगों की आस्था बनी रहे. गौ सेवा के संदर्भ में उन्होंने कहा कि गौ का पूजन करना चाहिए, लेकिन यह पूजन ऐसा नहीं हो कि एक बार करने के बाद छोड़ दे. अक्सर ऐसा होता है कि लोग जिसे पूजते हैं, उसे छोड़ देते हैं. हमें गायों से प्रेम करना चाहिए. हम प्रेम करेंगे तो हमारा जुड़ाव बढ़ेगा. फिर छोड़ने का कोई सवाल ही नहीं होगा.
प्राचीन धरोहरों की रक्षा की बात पर श्री बापू ने कहा कि भारत व श्रीलंका के बीच बने राम सेतू को नासा ने भी प्रूफ कर दिया है. सरकार को चाहिए कि आर्थिक लाभ के लिए उसका नुकसान नहीं करे, बल्कि उसे सुरक्षित रखे. यह हमारी सांस्कृतिक व आध्यात्मिक पहचान है.
प्रेस वार्ता के बाद बापू ने समाजसेवी बिहारी लाल टिकमानी के आवास पर पालतू गायों को रोटी खिलायी. इस मौके पर रमेश चंद्र टिकमानी, सज्जन शर्मा, अंबिका ढंढारिया, हरीश जिंदल, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मोतीलाल छापड़िया सहित सैकड़ों भक्त बापू के दर्शन के लिए मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें