मुजफ्फरपुर: मिठनपुरा थाना से शनिवार की सुबह हथकड़ी लिये एक अभियुक्त फरार हो गया. थाने से हथकड़ी के साथ अभियुक्त के फरार होने से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं. लोगों ने जानबूझकर फरार कराने का आरोप तक लगाया है.
जानकारी हो कि शुक्रवार की रात शंकर नगर रमना से लोगों ने मो हाफिज नामक 19 वर्षीय युवक को चोरी करते पकड़ा था. इसके बाद उसकी पिटाई की गयी. बाद में उसे मिठनपुरा पुलिस के हवाले कर दिया गया. मो हाफिज कन्हौली नाका के समीप का रहने वाला है. बताया जाता है कि पूछताछ के दौरान उसने साइकिल के अलावा मोटरसाइकिल चोरी की भी बात स्वीकारी है. वह स्मैक का भी धंधा करता था. पुलिस उसे रात भर हाजत में रखी. सुबह कागज पर हस्ताक्षर कराने के लिए उसे हाजत से बाहर निकाला. इसी दौरान वह मौके का फायदा उठाते हुए हथकड़ी लिये ही थाने से फरार हो गया.
दोषी पर होगी कार्रवाई
थानाध्यक्ष बीसी लाल ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे वह फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. इधर, डीएसपी नगर उपेंद्र प्रसाद ने बताया कि थाने से हथकड़ी लेकर अभियुक्त के फरार हो जाने का बहुत ही गंभीर मामला है. वे इसकी खुद जांच कर रहे हैं. दोषी पुलिस कर्मी के खिलाफ जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जायेगी.