17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंगीभूत कॉलेजों में हैं पढ़ाई के कई ऑप्शन

मुजफ्फरपुर: इंटर साइंस का रिजल्ट निकल चुका है. पिछले साल की तुलना में इस साल रिजल्ट काफी बेहतर है. पिछली बार जहां रिजल्ट का प्रतिशत 36 प्रतिशत था, वहीं इस साल यह करीब 77 प्रतिशत रहा. इसमें 7663 छात्रों को प्रथम श्रेणी हासिल हुआ है. ऐसे में लाजिमी है कि इस बार स्नातक में नामांकन […]

मुजफ्फरपुर: इंटर साइंस का रिजल्ट निकल चुका है. पिछले साल की तुलना में इस साल रिजल्ट काफी बेहतर है. पिछली बार जहां रिजल्ट का प्रतिशत 36 प्रतिशत था, वहीं इस साल यह करीब 77 प्रतिशत रहा. इसमें 7663 छात्रों को प्रथम श्रेणी हासिल हुआ है. ऐसे में लाजिमी है कि इस बार स्नातक में नामांकन के लिए काफी भीड़ होगी.

साइंस के छात्रों की पहली पसंद अंगीभूत कॉलेज होते हैं. फिलहाल जिले में 13 अंगीभूत कॉलेज हैं जिनमें विज्ञान में सीटों की संख्या 4080 है. इनमें भौतिकी में 864, जूलॉजी में 848, रसायन में 784, गणित में 720, बॉटनी में 704 व इलेक्ट्रॉनिक्स में 160 सीटें हैं.

यदि कॉलेजों की बात करें तो साइंस के छात्रों की पहली पसंद जहां एलएस, आरडीएस व एमपीएस साइंस कॉलेज होता है, वहीं छात्राओं की पहली पसंद एमडीडीएम कॉलेज होती है. इसमें एमपीएस साइंस कॉलेज को छोड़ अन्य तीनों कॉलेज नैक मूल्यांकित हैं. एलएस कॉलेज को जहां ‘ए’ ग्रेड मिला है, वहीं आरडीएस व एमडीडीएम को ‘बी’ ग्रेड हासिल है. इन तीनों कॉलेजों में स्नातक कोर्स में नामांकन प्रवेश परीक्षा के आधार पर होता है. प्राचार्यो की मानें तो नामांकन के लिए फॉर्म इसी माह से मिलना शुरू हो जायेगा.

प्रवेश परीक्षा जून के दूसरे पखवाड़े में ली जा सकती है. प्रवेश परीक्षा के आधार पर ये कॉलेज नामांकन के लिए मेरिट लिस्ट जारी करते हैं और इसी के आधार पर नामांकन होता है. मेरिट लिस्ट में शामिल होने में इंटर में प्राप्तांक का काफी महत्व होता है. अन्य कॉलेजों में नामांकन सीधे इंटर में प्राप्तांक के आधार पर होता रहा है. लेकिन इस बार विवि प्रशासन सभी कॉलेजों में नामांकन प्रवेश परीक्षा के आधार पर लेने का विचार कर रहा है. सत्र 2015-16 से विवि प्रशासन ने स्नातक में सेमेस्टर सिस्टम लागू करने का फैसला लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें