साइंस के छात्रों की पहली पसंद अंगीभूत कॉलेज होते हैं. फिलहाल जिले में 13 अंगीभूत कॉलेज हैं जिनमें विज्ञान में सीटों की संख्या 4080 है. इनमें भौतिकी में 864, जूलॉजी में 848, रसायन में 784, गणित में 720, बॉटनी में 704 व इलेक्ट्रॉनिक्स में 160 सीटें हैं.
प्रवेश परीक्षा जून के दूसरे पखवाड़े में ली जा सकती है. प्रवेश परीक्षा के आधार पर ये कॉलेज नामांकन के लिए मेरिट लिस्ट जारी करते हैं और इसी के आधार पर नामांकन होता है. मेरिट लिस्ट में शामिल होने में इंटर में प्राप्तांक का काफी महत्व होता है. अन्य कॉलेजों में नामांकन सीधे इंटर में प्राप्तांक के आधार पर होता रहा है. लेकिन इस बार विवि प्रशासन सभी कॉलेजों में नामांकन प्रवेश परीक्षा के आधार पर लेने का विचार कर रहा है. सत्र 2015-16 से विवि प्रशासन ने स्नातक में सेमेस्टर सिस्टम लागू करने का फैसला लिया है.