यह सड़क 310 मीटर लंबी व 30 फीट चौड़ी होगी. इस सड़क के निर्माण पर 2.16 करोड़ की लागत आयेगी. शहरी विकास अभिकरण के कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार मिश्र ने सड़क निर्माण का एस्टीमेट बनाकर प्रशासनिक स्वीकृति के लिए नगर विकास विभाग के पास भेज दिया है. करबला से लक्ष्मी चौक तक सड़क का निर्माण पथ निर्माण विभाग से होगा. हालांकि डूडा के कार्यपालक अभियंता का कहना है कि एस्टीमेट संभावित है. इसमें फेरबदल हो सकता है.
Advertisement
13 करोड़ की लागत से बनेंगी सिकंदरपुर मन की दो सड़कें
मुजफ्फरपुर: शहर में यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए लक्ष्मी चौक से सरैयागंज टावर तक जाने वाली सड़क के समानांतर सिकंदरपुर मन में नयी सड़क का निर्माण होगा. यह सड़क डीएम आवास के पीछे से दाउदपुर कोठी होते लक्ष्मी चौक तक जायेगी. इसकी लंबाई 1.5 किलोमीटर व चौड़ाई 30 फीट होगी. वहीं दूसरी […]
मुजफ्फरपुर: शहर में यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए लक्ष्मी चौक से सरैयागंज टावर तक जाने वाली सड़क के समानांतर सिकंदरपुर मन में नयी सड़क का निर्माण होगा. यह सड़क डीएम आवास के पीछे से दाउदपुर कोठी होते लक्ष्मी चौक तक जायेगी. इसकी लंबाई 1.5 किलोमीटर व चौड़ाई 30 फीट होगी. वहीं दूसरी सड़क करबला से सरैयागंज की ओर जाने के लिए होगी. यह सड़क करबला से मुजफ्फरपुर क्लब के पीछे होते योगिया मठ मोहल्ला के आरसीसी सड़क में मिल जायेगी.
जाम पर लगेगा लगाम. करबला से लक्ष्मी चौक तक बनने वाली इस सड़क से शहर के लोगों को जाम से मुक्ति मिल जायेगा. अति व्यस्ततम जूरन छपरा रोड का लोड काफी हद तक कम होगा. हालांकि यह तभी संभव होगा, जब जूरन छपरा की सभी सड़कों (लेन) को इससे जोड़ा जायेगा.
करबला सड़क की बढ़ेगी चौड़ाई
सिकंदरपुर स्टेडियम से करबला चौक तक आने वाली सड़क की चौड़ाई बढ़ेगी. सड़क के दोनों तरफ दो-दो फीट सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. सड़क के चौड़ीकरण पर 93.15 लाख की लागत आने का अनुमान बताया गया है. डूडा के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि करबला मोड़ से लक्ष्मी चौक तक सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के लिए दोनों तरफ के नाले पर मजबूत स्लैब रखा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement