9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मदीना से रवानगी की याद में निकाला जुलूस

फोटो वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. खादिमान ए अहलेबैत कमेटी कमरा मुहल्ला की ओर से सफरे गुरबते अहले हरम के नाम से इमाम हुसैन और उनके परिवार की मदीना से रवानगी की याद में बड़ा इमामबाड़ा मुहल्ला कमरा से अम्मारी का जुलूस निकाला गया. जुलूस बनारस बैंक चौक होता हुआ गोला रोड स्थित छोटी करबला पहुंचा. यहीं […]

फोटो वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. खादिमान ए अहलेबैत कमेटी कमरा मुहल्ला की ओर से सफरे गुरबते अहले हरम के नाम से इमाम हुसैन और उनके परिवार की मदीना से रवानगी की याद में बड़ा इमामबाड़ा मुहल्ला कमरा से अम्मारी का जुलूस निकाला गया. जुलूस बनारस बैंक चौक होता हुआ गोला रोड स्थित छोटी करबला पहुंचा. यहीं पर समाप्त हुआ. इस जुलूस में काफी संख्या में लोग भाग लिये. सुबह पांच बजे मजलिस शराफत अली ईरानी की सोजखानी से आरंभ हुई. पेशखानी शकील भीखपूरी ने की. दिल्ली से आये मौलाना गजनफर अब्बास तूसी ने दीन ए इसलाम पर इमामे हुसैन की एहसान की चर्चा की. इमामबाड़ा के मौलाना साजिद अली आब्दी ने एक दूसरे का परिचय कराया. इस मौके पर अंजुमन ए पंतजनी, अंजुमन ए हाशमिया, अंजुमन ए जाफरिया ईरानी मातमी दस्ता ने नौहा व मातम कर जायरीन की आंखों को नम कराया. लखनऊ से आये मौलाना दानिश जैदी ने इमाम हुसैन की कुरबानी और मदीना से प्रस्थान की विस्तार से जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें