14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला आइटीआइ में शॉट टर्म कोर्स शुरू

मुजफ्फरपुर: बिहार सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण व कौशल विकास के लिए प्रयासरत है. इसी उद्देश्य के तहत गन्नीपुर स्थित महिला आइटीआइ कॉलेज शॉटटर्म कोर्स की शुरुआत की गई. जिसका उद्घाटन शनिवार को बिहार विवि के पूर्व निदेशक तथा दूरस्थ शिक्षा निदेशायल के डॉ गणोश कुमार ने किया. उन्होंने बताया कि शॉटटर्म छह माह के है. […]

मुजफ्फरपुर: बिहार सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण व कौशल विकास के लिए प्रयासरत है. इसी उद्देश्य के तहत गन्नीपुर स्थित महिला आइटीआइ कॉलेज शॉटटर्म कोर्स की शुरुआत की गई. जिसका उद्घाटन शनिवार को बिहार विवि के पूर्व निदेशक तथा दूरस्थ शिक्षा निदेशायल के डॉ गणोश कुमार ने किया. उन्होंने बताया कि शॉटटर्म छह माह के है.

इसमें फैशन डिजाइनिंग, नर्सिग सहायक, डेंटल, पारा मेडिकल, कंप्यूटर आइटी, पत्रकारिता, होटल मैनेजमेंट, ब्यूटीशियन, नर्सरी, कंप्यूटर टीचर्स ट्रेनिंग, डीटीपी सहित अन्य पाठ्यक्रम शामिल है. मौके पर संस्थान प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रो उत्तम कुमार सिंह ने कहा कि यहां नामांकन लेने वाले छात्रओं व महिलाओं को आधुनिक प्रशिक्षण उपलब्ध होगा. उन्होंने कहा कि आज उच्च शिक्षा व प्रोफेशनल कोर्स में अनुपात बढ़ा है लेकिन पुरुषों की अपेक्षा यह कम है. ऐसे में यह कोर्स उनके बेहतर भविष्य के लिए बेहतर है.

वहीं कॉलेज की प्राचार्या सुप्रिया ने कहा कि इस कोर्स के माध्यम से उन्हें अपना जीवन को संवारने में मदद मिलेगी. नामांकन शुरू हो चुका है और 20 मई से कक्षाएं चलनी शुरू हो जाएंगी. श्रम संसाधन विभाग के उप निदेशक मनोज कुमार शर्मा ने मौजूद छात्रओं को कहा कि स्कील डेवलप्मेंट के साथ तकनीकी ज्ञान प्राप्त कर वह अपना भविष्य और उज्जवल बना सकती है. यहां पर लाइब्रेरी व लैब की पूरी व्यवस्था है. मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी प्रो विनय कुमार सिंह, प्रो ललन कुमार, आइटीआइ प्राचा र्य सुजाउद्दीन, प्रो सुजीत कुमार, एटीडीसी के सहायक निदेशक चंद्रशेखर सिंह, डॉ जाकिर हुसैन संस्थान के क्षेत्रीय निदेशक प्रो एसके सिंह सहित अन्य प्राध्यापक ने अपने विचार व्यक्त किये. अंत में उप प्राचार्य ई प्रभात चंद्र प्रकाश ने धन्यवाद ज्ञापन देकर कार्यक्रम को समाप्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें