– बैंकों को भेजा गया एडवाइस, नहीं हो रहा भुगतान – जिला के बेवसाइट पर लोड होगा लाभुक किसान की सूची उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : कृषि अनुदान वितरण के जिला स्तर के अधिकारी के प्रखंडों में कैंप करने के वाबजूद कृषि अनुदान वितरण कछुए की गति से चल रहा है. बताया जा रहा है कि अधिकांश प्रखंडों में बैंक के पास एडवाइस भेज दिया गया है. लेकिन राशि का ट्रांसफर लाभुक के खाते में नहीं हुआ है. पश्चिमी अनुमंडल में साहेबगंज प्रखंड में कुल सर्वेक्षित लाभुकों की संख्या 3053 है. इसमें से 1664 किसानों के लिए 1.34 करोड़ रुपया का बैक एडवाइस भेजा जा चुका है. सरैया प्रखंड में कुल सर्वेक्षित 14877 में से 2173 किसानों के लिए 1.8 करोड़ राशि का एडवाइस बैक को भेजा गया है. वही पारु प्रखंड में 13794 लाभुकों में से अब तक 1535 किसानों के लिए 1.14 करोड़ का एडवाइस बैक भेजा गया है. लेकिन किसानों के खाते में राशि ट्रांसफर होने की गति काफी धीमी है. इधर उपविकास आयुक्त कॅवल तनुज ने सभी बीडीओ व सीओ को निर्देश दिया गया है कितने किसानों को वास्तव में राशि बैंक खाता में जमा कर दी गयी है. लाभुकों के भुगतान की सत्यता के क्रम में स्थलीय जांच अनिवार्य है. सभी बीडीओ को निर्देश दिया गया है कि किसानों के सूची के बारे में दावा आपत्ति प्राप्त करना अनिवार्य है. इसके लिए प्रखंड कार्यालय के सूचना पट्ट पर सूची का प्रकाशन करने को कहा गया है. यही नहीं सूची को े जिला के बेबसाइट पर भी लोड करने को कहा गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
किसानों को कछुए की गति से मिल रहा कृषि अनुदान
– बैंकों को भेजा गया एडवाइस, नहीं हो रहा भुगतान – जिला के बेवसाइट पर लोड होगा लाभुक किसान की सूची उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : कृषि अनुदान वितरण के जिला स्तर के अधिकारी के प्रखंडों में कैंप करने के वाबजूद कृषि अनुदान वितरण कछुए की गति से चल रहा है. बताया जा रहा है कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement