मुजफ्फरपुर: शहर की सफाई व्यवस्था बुधवार को चरमरा गयी. सफाई एजेंसी निदान के कर्मियों ने दैनिक मजदूरी बढ़ाने को लेकर हड़ताल पर चले गये. कर्मियों ने सुबह से ही काम बंद रखा. एमआरडीए के पास कर्मी जुटे जरूर, लेकिन एक भी सफाई वाहन वार्ड में नहीं जा सका. इसके कारण शहर के प्रमुख बाजार गंदगी से पट गये. सभी डंपिंग प्वाइंट पर दिन भर कूड़ा पसरा रहा. इससे लोगों को जाने-जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
डंपिंग प्वाइंट के पास बदबू से लोगों को ज्यादा परेशानी ङोलनी पड़ी. सुतापट्टी, छोटी सरैयागंज, जवाहरलाल रोड, कल्याणी, मोतीझील, हरिसभा रोड, पुरानी बाजार, दीपक सिनेमा रोड, इस्लामपुर, छाता बाजार, अघोरिया बाजार, सरैयागंज से अखाड़ाघाट रोड में डंपिंग प्वाइंट से कूड़ा नहीं उठ सका. शहर के 25 वार्डो की सफाई का जिम्मा निदान के हवाले है. सफाई ठप रहने से सभी वार्ड के मोहल्लों में गंदगी का अंबार लग गया.
इधर, निदान के प्रबंधक ने बताया कि देर शाम तक तक सफाई कर्मियों से वार्ता की गयी है. उन्होंने जल्द ही हड़ताल टूटने की उम्मीद जतायी.
रेल ट्रैक के नीचे उड़ाही बाधित
निदान की हड़ताल के कारण बुधवार को कटहीपुल रेलवे ट्रैक के नीचे नाला की उड़ाही नहीं हो सकी. इस संबंध में रेलवे प्रशासन ने निगम प्रशासन को पत्र भेजा है. बता दें कि सोमवार से ट्रैक के नीचे उड़ाही शुरू करवायी गयी है.