14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामदयालु नगर हाजीपुर रेलमार्ग के दोहरीकरण का काम शुरू

फोटो : अंशु के पास से आयेगा तय समय में पूरा किया जायेगा काम : जीएमबजट में इस वर्ष 40 करोड़ का आवंटन हुआ थासंवाददाता, मुजफ्फरपुररामदयालु नगर-हाजीपुर रेलमार्ग के दोहरीकरण का काम जोर-शोर से चल रहा है. मिट्टी भराई का काम अभी चल रहा है. हालांकि इस रेलखंड का काम पूरा होने में तीन वर्ष […]

फोटो : अंशु के पास से आयेगा तय समय में पूरा किया जायेगा काम : जीएमबजट में इस वर्ष 40 करोड़ का आवंटन हुआ थासंवाददाता, मुजफ्फरपुररामदयालु नगर-हाजीपुर रेलमार्ग के दोहरीकरण का काम जोर-शोर से चल रहा है. मिट्टी भराई का काम अभी चल रहा है. हालांकि इस रेलखंड का काम पूरा होने में तीन वर्ष से अधिक समय लगेगा. गुरुवार को हाजीपुर से मुजफ्फरपुर आने के क्रम में सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार व डीसीएम राजेश तिवारी ने इस रेलमार्ग के दोहरीकरण कार्य का निरीक्षण किया. पूर्व मध्य रेलवे ने रामदयालु नगर-हाजीपुर रेलमार्ग के दोहरीकरण के लिए वर्ष 2013-14 में 213 करोड़ रुपये की स्वीकृत प्रदान की थी. वर्ष 2014-15 में इसके लिए 50 करोड़ रुपये आवंटन किये गये थे. राशि आवंटन होने के एक साल बाद भी काम शुरू नहीं किया गया. इससे आवंटित 50 करोड़ रुपये में से 40 करोड़ रुपये पूर्व मध्य रेलवे ने वापस कर लिये थे. लेकिन संसद में 2015-16 के पेश हुए रेल बजट में इस रेलखंड के लिए फिर 40 करोड़ रुपये आवंटित कर दिये गये. राशि आवंटन होने के दो माह बाद दोहरीकरण काम शुरू कर दिया गया है. पूर्व मध्य रेल के जीएम एके मित्तल ने फोन पर बताया कि सबसे महत्वपूर्ण रामदयालु नगर-हाजीपुर रेलमार्ग के दोहरीकरण का काम तय समय के अनुसार पूरा करना है. उन्होंने बताया कि जिस रफ्तार से काम किया जा रहा है, उससे लगता है कि काम समय पर पूरा कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें