यहीं नहीं, मृतक के गले पर रस्सी का निशान था. थानाध्यक्ष का कहना था कि युवक की हत्या दूसरी जगह की गयी है. शव को लाकर यहां फेंका गया है. घटनास्थल पर खून बिखरे हुए नहीं पाये गये है. मृतक ने उजले रंग का टी सर्ट, काला पैंट व महंगा जूता पहन रखा है. संभवत: मृतक आपराधिक प्रवृत्ति का युवक है. पहचान होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
Advertisement
कांटी में गोली मार कर युवक को फेंका!
कांटी: थाना क्षेत्र चांदनी चौक से पश्चिम दामोदरपुर के नजदीक फोर लेन के किनारे रविवार की सुबह 28 साल के युवक का शव बरामद किया गया है. लाश मिलने की सूचना मौके पर भीड़ एकत्रित हो गयी. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष गणपति ठाकुर पुलिस बल के साथ पहुंचे. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को […]
कांटी: थाना क्षेत्र चांदनी चौक से पश्चिम दामोदरपुर के नजदीक फोर लेन के किनारे रविवार की सुबह 28 साल के युवक का शव बरामद किया गया है. लाश मिलने की सूचना मौके पर भीड़ एकत्रित हो गयी. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष गणपति ठाकुर पुलिस बल के साथ पहुंचे. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया . पुलिस के अनुसार युवक को दो गोली मारी गई है., एक गोली जांध में व एक गोली पीठ में मारी गई है.
काली मंदिर के पास मिला शव
एनएच किनारे छपरा काली मंदिर के निकट सड़क किनारे पुलिया के पास भी शव मिला है. मृतक की पहचान मीनापुर थाना के पानापुर ओपी क्षेत्र के जामिन मठिया गांव निवासी राजकुमार राम के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार मृतक विगत चार पांच दिन से गायब था, वह शिवहर में कपड़ा सिलाई का काम करता था, थानाध्यक्ष गणपति ठाकुर ने बताया कि मृतक का शव सड़ जाने के कारण काफी दुर्गन्ध आ रहा था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.शिवहर पुलिस से भी संपर्क साधा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement