फोटो दीपक 22 नंबर, कैप्शन देवी मंदिर रोड स्थित एलआइसी की ब्रांच वन में लिंक फेल होने से काम बंद—————————— जिला स्कूल रोड में सड़क निर्माण में केबल कटने से लिंक ठपसंवाददाता, मुजफ्फरपुरदेवी मंदिर रोड स्थित एलआइसी के ब्रांच वन में पिछले शुक्रवार से लिंक ठप रहने के कारण काम बंद है. इस कारण ब्रांच वन में काम के लिए जाने वाले ग्राहक, वहां कार्यरत एजेंट व अधिकारी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एलआइसी प्रबंधन ने ग्राहकों की परेशानी को दूर करने के लिए तत्काल ब्रांच तीन व अन्य शाखाओं में पैसा जमा करने और अन्य काम की व्यवस्था कर दी है. इस संबंध में एलआइसी के एसडीएम श्रवण कुमार ने बताया कि बीएसएनएल का केबल के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई. लेकिन दूसरे ब्रांच में कार्य की व्यवस्था कर दी गयी है ताकि ग्राहकों को परेशानी न हो. एक से दो दिनों में स्थिति सामान्य हो जायेगी.जिला स्कूल रोड में सड़क निर्माण के कार्य के दौरान बीएसएनएल का केबल कट जा रहा है. इसको लेकर मिठनपुरा क्षेत्र में कार्यरत अन्य बैंक व कार्यालय में भी लिंक को लेकर समस्या रह रही है. इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है. इस संबंध में बीएसएनएल के जीएम एसएस यादव ने बताया कि एक से दो दिनों के भीतर समस्या दूर हो जायेगी.
Advertisement
केबल कटनेे से एलआइसी में छह दिनों से काम ठप
फोटो दीपक 22 नंबर, कैप्शन देवी मंदिर रोड स्थित एलआइसी की ब्रांच वन में लिंक फेल होने से काम बंद—————————— जिला स्कूल रोड में सड़क निर्माण में केबल कटने से लिंक ठपसंवाददाता, मुजफ्फरपुरदेवी मंदिर रोड स्थित एलआइसी के ब्रांच वन में पिछले शुक्रवार से लिंक ठप रहने के कारण काम बंद है. इस कारण ब्रांच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement