इन सभी को अलग-अलग टीमों में बांटा गया है. प्रत्येक टीम कॉलेज व बालक्षया (एमआइटी की ओर से स्लम बच्चों के लिए चलायी जा रही नि:शुल्क पाठशाला) का वेबसाइट बनायेगी. सर्वश्रेष्ठ वेबसाइट बनाने वाली टीम को ‘द डेव्स’ की ओर से सम्मानित किया जायेगा.
कार्यशाला के आखिरी दिन प्रतिभागियों ने इन्फोसिस कंपनी में प्रोसेस डोमेन कंसलटेंट व कॉलेज के पूववर्ती छात्र सौरभ रंजन से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बातचीत की. रंजन ने उन सभी को बेहतर रिज्यूम बनाने के लिए टिप्स दिये. साथ ही कॉलेज के गौरवशाली इतिहास से भी रू -ब-रू कराया. कार्यशाला के संयोजन में द्वितीय वर्ष के छात्र राहुल अतिश, विवेक, दिव्यांशु, सत्येंद्र, अभिषेक ने अहम भूमिका निभायी.