14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्ट सिटी के नागरिक भी हो स्मार्ट

मुजफ्फरपुर. ऐतिहासिक, धार्मिक, सांस्कृतिक और रसीली लीची के लिए प्रसिद्ध मुजफ्फरपुर शहर अब जल्द ही स्मार्ट सिटी बन जायेगा. तब तमाम छोटी-बड़ी समस्याओं का समाधान भी हो जायेगा. जाम से मुक्ति मिल जायेगी. नाले के पानी का जमावड़ा नहीं होगा. बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटें जलने लगेगी. बच्चों को खेलने के लिए सिटी पार्क, गाड़ी पार्किंग […]

मुजफ्फरपुर. ऐतिहासिक, धार्मिक, सांस्कृतिक और रसीली लीची के लिए प्रसिद्ध मुजफ्फरपुर शहर अब जल्द ही स्मार्ट सिटी बन जायेगा. तब तमाम छोटी-बड़ी समस्याओं का समाधान भी हो जायेगा. जाम से मुक्ति मिल जायेगी. नाले के पानी का जमावड़ा नहीं होगा. बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटें जलने लगेगी. बच्चों को खेलने के लिए सिटी पार्क, गाड़ी पार्किंग प्लेस होंगे और सीसीटीवी की नजरों में शहर होगा. वाइफाई भी लगेगा. और भी कई सपने साकार होंगे. पर क्या शहर की तरह हमलोग भी स्मार्ट हो जायेंगे. आखिर एक इमानदार नागरिक का फर्ज तो हम हर दिन निभाते ही हैं, शहर किनारे गाड़ी लगा कर खुद से ज्यादा औरों को कष्ट दे डालते हैं. वनवे में भी गाड़ी घुसा देते हैं. यत्र-तत्र थूक देते हैं. सड़कों पर कचरे फेंक देते हैं. जहां चाहें, वहीं सब्जी, खोमचा, साइकिल-मोटरसाइकिल लगा देते हैं. सड़कों पर ही वर्ल्ड कप, डीएलफ, टी-20 का रंगारंग आगाज, सिक्सर से लाइट टूटे तो सरकार का. कुछ लोग तो सड़कों को ही शौचालय बना देते हैं. ऐसे में शहर स्मार्ट सिटी हो पायेगा? जब तक हम अपनी इन आदतों को नहीं छोड़ेंगे, तब तक यह संभव नहीं हो सकेगा. मौका है अपने शहर को सुंदर बनाने का तो हम सभी नागरिकों को भी शहर की तरह स्मार्ट बनना होगा. रितुराज, सामाजिक कार्यकर्ता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें