10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप पीडि़तों की सेवा के काठमांडू गया डॉ अरुण का परिवार

दवा लेकर गये बेटे सुमित शाह, कैंप लगा कर कर रहे सेवाबेटी सिल्की अग्रवाल ने कोलकाता से भेजा एक लाख भोजन के पैकेटप्राणी हीलिंग संस्था की ओर से की गयी राहत की व्यवस्था, लगाया गया कैंपवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरभूकंप पीडि़त परिवारों की सेवा के लिए शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अरुण शाह के परिवार ने बुधवार से […]

दवा लेकर गये बेटे सुमित शाह, कैंप लगा कर कर रहे सेवाबेटी सिल्की अग्रवाल ने कोलकाता से भेजा एक लाख भोजन के पैकेटप्राणी हीलिंग संस्था की ओर से की गयी राहत की व्यवस्था, लगाया गया कैंपवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरभूकंप पीडि़त परिवारों की सेवा के लिए शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अरुण शाह के परिवार ने बुधवार से काठमांडू में कैंप लगाया. डॉ साह के बेटे सुमित शाह बुधवार की दोपहर काठमांडू पहुंचने के साथ ही भूकंप पीडि़तों की सेवा में जुट गये. वे वीरगंज से काफी मात्रा में दवाएं ले गये थे. इसके अलावा डॉ साह की बेटी सिल्की अग्रवाल ने कोलकाता से भोजन का एक लाख पैकेट काठमांडू भेजी है. प्राणी हीलिंग संस्था के सौजन्य से उन्होंने वहां कैंप भी लगाया है. इसके माध्यम से लोगों को भोजन दिया जा रहा है. डॉ साह ने कहा कि वीरगंज स्थित उनके ससुराल से भी लोग पीडि़तों की सेवा करने काठमांडू गये हैं. उन्होंने कहा कि वे इंडियन पेड्यिाट्रिक्स एसोसिएशन (आइएपी) को पत्र लिख कर वहां मेडिकल टीम भेजे जाने की बात कही है. इसके लिए उन्होंने अपना नाम भी प्रस्तावित किया है. डॉ शाह ने कहा कि आइएपी यदि रिस्पांस नहीं लेता है तो वे एक-दो दिनों बाद व्यक्तिगत रूप से काठमांडू जाकर पीडि़तों का इलाज करेंगे. इसके लिए वे यहां से दवाएं भी ले जायेंगे. उन्होंने कहा कि काठमांडू में स्थिति ठीक नहीं है. काफी शव मलबे में दबे हुए हैं. कई गांवों में जाने का रास्ता भी टूट गया है. जिससे वहां महामारी फैलने की आशंका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें