14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप से प्रभावित लोगों के लिए ट्रेनों में विशेष व्यवस्था

– मिथिला व सत्याग्रह एक्सप्रेस में लगे अतिरिक्त कोच- तात्कालिक जरूरत के लिए समस्तीपुर में एक रैक तैयारमुजफ्फरपुर. नेपाल में आये भूकंप से प्रभावित लोगों के सहायतार्थ पूर्व मध्य रेल की ओर से कई इंतजाम किये गये हैं. मंगलवार को रक्सौल से खुलने वाली दो ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाये गये हैं. जयनगर व रक्सौल […]

– मिथिला व सत्याग्रह एक्सप्रेस में लगे अतिरिक्त कोच- तात्कालिक जरूरत के लिए समस्तीपुर में एक रैक तैयारमुजफ्फरपुर. नेपाल में आये भूकंप से प्रभावित लोगों के सहायतार्थ पूर्व मध्य रेल की ओर से कई इंतजाम किये गये हैं. मंगलवार को रक्सौल से खुलने वाली दो ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाये गये हैं. जयनगर व रक्सौल स्टेशन पर यात्रियों की कोई अतिरिक्त भीड़ नहीं है. इसके बाद भी समस्तीपुर मंडल में एक रैक को तैयार रखा गया है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर तत्काल इसे चलाया जा सके. विभिन्न श्रेणियों के अतिरिक्त कोचों को भी तैयार रखा गया है ताकि जरूरत होने पर तत्काल इसका उपयोग किया जा सके. मंगलवार को रक्सौल से चलकर हावड़ा जाने वाली गाड़ी संख्या 13022 रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस में हावड़ा तक के लिए साधारण श्रेणी के छह व शयनयान श्रेणी के एक अतिरिक्त कोच लगाये गये हैं. गाड़ी संख्या 15273 रक्सौल-दिल्ली सत्याग्रह एक्सप्रेस में दिल्ली तक के लिए साधारण श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया गया है. इसी क्रम में 10 साधारण श्रेणी, दो तृतीय वातानुकूलित श्रेणी, तीन शयनयान श्रेणी व दो एसएलआर कोच सहित कुल 17 कोच का एक रैक समस्तीपुर मंडल में तैयार रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें