7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप से रेलवे को हर दिन आठ लाख का नुकसान

मुजफ्फरपुर. भूकंप को लेकर रेलवे की आय का गणित बिगड़ गया है. इन दिनों यात्रियों ने ट्रेनों से यात्रा से किनारा कर लिया है. यात्रियों की संख्या घटने से रेलवे को प्रतिदिन आठ लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है. रेलवे अधिकारियों की मानें तो जहां प्रतिदिन ऑफ सीजन में 16 लाख से अधिक […]

मुजफ्फरपुर. भूकंप को लेकर रेलवे की आय का गणित बिगड़ गया है. इन दिनों यात्रियों ने ट्रेनों से यात्रा से किनारा कर लिया है. यात्रियों की संख्या घटने से रेलवे को प्रतिदिन आठ लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है. रेलवे अधिकारियों की मानें तो जहां प्रतिदिन ऑफ सीजन में 16 लाख से अधिक की आमदनी होती थीई वहीं भूकंप को लेकर यह आय घट कर 10 लाख पर पहुंच गयी है. भूकंप को लेकर ट्रेनों का शिड्यूल भी गड़बड़ा गया. शुक्रवार तक तो ट्रेनें निर्धारित समय आयीं-गयीं, लेकिन शनिवार को आये भूकंप के बाद से अधिकांश ट्रेनें विलंब से चलने लगीं. सोमवार को स्पेशल ट्रेन होने के कारण यात्रियों की भीड़ आरक्षण व यूटीएस काउंटर पर अधिक रहती थी. इससे भूकंप आने के बाद प्रतिदिन औसत 8 लाख 65 हजार रु पये की आय और यात्रियों की संख्या 12 हजार हो गयी है. यूटीएस काउंटर से शनिवार को रेलवे की आय 10 लाख 25 हजार, रविवार को 11 लाख 80 हजार और सोमवार को 8 लाख हो गयी. वहीं यात्रीभार भी घट कर 12 सौ पहंुच गया है. जबकि आरक्षण काउंटर पर शनिवार को 5 लाख 42 हजार, रविवार को 5 लाख 67 हजार हो गये. आरक्षण काउंटर पर प्रतिदिन दो लाख नुकसान हो रहा है. प्रतिदिन करीब 250 से अधिक यात्री अपनी टिकट कैंसिल करा रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें