उसके अंदर दर्जनों गरीब परिवार के लोग अपने परिवार के साथ रह रहे है. पुल के नीचे रह रही फरदाना खातून, जहाना खातून, निकहत खातून, साजदा खातून, गुलबहीश खातून दिनभर पुल के समीप ही दिवाल से चिपक कर अपने बच्चों के साथ खड़ी थी.
Advertisement
माड़ीपुर ओवरब्रिज की दीवार में दरार
मुजफ्फरपुर: माड़ीपुर ओवरब्रिज के दक्षिण व पूरब भाग में दो जगह पुल के ऊपरी भूकंप के झटके के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है. पुल के नीचे पश्चिम भाग की सीढ़ी भी नीचे की ओर खीसक गई है. रेलवे लाइन के समीप पुल के नीचे का भाग का चट कई जगहों पर उखड़ गया. पुल के […]
मुजफ्फरपुर: माड़ीपुर ओवरब्रिज के दक्षिण व पूरब भाग में दो जगह पुल के ऊपरी भूकंप के झटके के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है. पुल के नीचे पश्चिम भाग की सीढ़ी भी नीचे की ओर खीसक गई है. रेलवे लाइन के समीप पुल के नीचे का भाग का चट कई जगहों पर उखड़ गया. पुल के नीचे का दिवाल जगह-जगह पर पहले से ही क्रैक है.
सभी का कहना था कि रहने का कोई आशियाना नहीं है जिसके कारण इस पुल के नीचे रह रहे है. हमेशा डर लगता है कि बच्चों को कुछ हो ना जाये. इसी तरह एनएच 28 पर चांदनी चौक व बीबीगंज के बीच रेलवे लाइन के ऊपर बने ओवरब्रिज में भी कई जगह चट उखड़ गया है. यह पुल पहले से ही काफी जजर्र स्थिति में है. अखाड़ाघाट पुल में भी एक जगह उपरी स्थान पर उसका रेलिंग क्रैक कर गया. वहीं बुढ़ी गंडक पर बने दादर पुल के रेलिंग भी कई जगह क्षति ग्रस्त हो गया. पुल का निचला हिस्सा भी पहले से जजर्र है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement