21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतीझील पुल की दीवार क्रैक

मुजफ्फरपुर: जिले में शनिवार को दिन में रह-रह कर आये भूकंप के झटकों ने दो लोगों की जान ले ली. इस दौरान 175 घर गिर गये. इनमें सबसे ज्यादा औराई में एक सौ घर गिरने की सूचना है. इसके अलावा विभिन्न प्रखंडों में भी घर गिरे हैं. शहर में घर तो नहीं गिरे, लेकिन मोतीझील […]

मुजफ्फरपुर: जिले में शनिवार को दिन में रह-रह कर आये भूकंप के झटकों ने दो लोगों की जान ले ली. इस दौरान 175 घर गिर गये. इनमें सबसे ज्यादा औराई में एक सौ घर गिरने की सूचना है. इसके अलावा विभिन्न प्रखंडों में भी घर गिरे हैं. शहर में घर तो नहीं गिरे, लेकिन मोतीझील पुल में क्रैक हो गया. इसके अलावा दर्जनों घरों में दरार आ गयी. कंबाइंड बिल्डिंग समेत जदयू आफिस की दीवारों में भी दरार आयी है. शहर से लेकर गांव तक छह सौ घरों में दरार पड़ने की सूचना मिली. इस दौरान डेढ़ दर्जन घायलों को विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए भरती कराया गया.
दोपहर से ठीक पहले 11.36 बजे से भूकंप के झटके आने शुरू हुये, तो पूरे शहर में अनहोनी की आशंका से लोग ग्रस्त हो गये. जानमाल के नुकसान का अनुमान लगाया जाने लगा. गांव से शहर में काम के लिए आये लोग अपने परिजनों का हाल जानने को बेचैन दिख रहे थे, लेकिन मोबाइल टावर काम नहीं कर रहा था. इस दौरान शहर से लेकर गांव तक में नुकसान की खबरें आने लगीं. बंदरा के सिमरा गांव के हरिलाल सहनी की मौत हो गयी. बताया गया कि हरिलाल सहनी ने घर की दीवार को हिलते देखा, तो खुद को नहीं संभाल सके. उन्हें हार्ट अटैक आ गया और मौत हो गयी.
बोचहां के मझौली गांव में 75 साल की फुलिया देवी भूकंप आने के दौरान चौकी पर बैठी थी. सब लोग बाहर की ओर भागने लगे, तो फुलिया भी चौकी से उतर कर भागी, इसी दौरान ठोकर लगने से गिर गयी और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. इस दौरान विभिन्न जगहों पर घरों की दीवार व अन्य चीजें गिरने से जिले के 17 लोग जख्मी हो गये, जबकि 21 लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भरती कराया गया. इनमें चार लोग सीतामढ़ी व मोतिहारी के हैं.
भूकंप के दौरान शहर की मुख्य बाजार स्थिति मोतीझील फ्लाइओवर में दरार आ गयी. पुल के दीवार में क्रैक आया है. ये चौड़ा है और लगभग चार फीट के आसपास लंबा है. पुल की दीवार में क्रैक होने को लेकर चर्चा रही थी.
काजी मोहम्मदपुर थाने की दीवार गिरी
भूकंप के दौरान काजी मोहम्मदपुर थाने की दीवार गिर गयी. थाने की दीवार में भी क्रैक कर गयी. वहीं, मिठनपुरा थाने की दीवार क्रैक कर गयी. थानों की दीवार क्रैक होने से पुलिसवालों में भी दहशत का माहौल देखा गया. भूकंप के दौरान थाना छोड़ कर सब लोग बाहर आ गये.
एसकेएमसीएच में नौ भरती
एसकेएमसीएच में घायल नौ लोगों को भरती कराया गया है, जिसमें अहियापुर थाना क्षेत्र के लालबाबू साह की पुत्री अंशु कुमारी (03) चौकी से गिरने से घायल हो गयी. उसकी का प्राथमिक उपचार किया गया. वहीं, मीनापुर थाना क्षेत्र के छपरा गांव के रतन साह के पुत्र धनंजय कुमार (06) घर का एलबेस्टर गिरने से दीवार के नीचे दब गये. इसी थाना क्षेत्र के डुमरवन्ना के साने लाल पासवान(65) दीवार के नीचे दबने से घायल हो गये. एसएसबी उमानगर में तैनात कांस्टेबल राजेश कुमार (30) भूकंप में गिरने के कारण घायल हो गये. इधी, सीतामढ़ी के रून्नीसैदपुर थाना के ठाहर गांव के राम किन्नर सिंह के पत्नी की दहशत से हार्ट अटैक हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें