21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निषाद महारैला में जिले की होगी जोरदार भागेदारी

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : 30 मई को पटना में आयोजित निषाद अधिकार संकल्प महारैला में जिले से जोरदार भागेदारी होगी. इसके लिए 26 अप्रैल को जुब्बा सहनी पार्क में मछुआ समाज के जनप्रतिनिधियों, मत्स्य सहयोग समितियों के अध्यक्ष व सचिवों का सम्मेल आयोजित किया गया है. सम्मेलन में मंत्री बैधनाथ सहनी, मंत्री विधासागर निषाद, पूर्व […]

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : 30 मई को पटना में आयोजित निषाद अधिकार संकल्प महारैला में जिले से जोरदार भागेदारी होगी. इसके लिए 26 अप्रैल को जुब्बा सहनी पार्क में मछुआ समाज के जनप्रतिनिधियों, मत्स्य सहयोग समितियों के अध्यक्ष व सचिवों का सम्मेल आयोजित किया गया है. सम्मेलन में मंत्री बैधनाथ सहनी, मंत्री विधासागर निषाद, पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी समेत कई नेता उपस्थित रहेंगे यह निर्णय दादर स्थित लाल बाबू सहनी के अवास पर शुक्रवार को जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष रामेश्वर सहनी के अध्यक्षता में हुई मछुआ समाज के बैठक में लिया गया. मछुआ समाज के एकजुटता पर बल देते हुए वक्ताओं ने कहा कि महारैला में अधिकार के लिए समाज के लोग संकल्प लेगें. बेठक में तेजनरायण सहनी, जालेश्वर सहनी, मनोज सहनी, शत्रुध्न सहनी, अमरनाथ चंद्रवंशी, गीता सहनी, ब्रजेश कुमार, लाल बाबू सहनी, सुधीर सहनी, महावीर सहनी, विरेद्र सहनी, रामवरण सहनी , भीम बली सहनी ने भी अपने विचार रखें. बिहार स्पेशल ओलंपिक पर सवाल जदयू के प्रंतीय सचिव केके श्री वास्तव ने प्रेस बयान जारी कर आरबीटीएस में आयोजित समर्पण व बिहार स्पेशल ओलंपिक की ओर से खिलाडि़यों के प्रशिक्षण श्िविर पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा है कि यह संस्था सरकार की अगर नहीं है तो इसे सरकारी असपताल में खेल व शिविर आयोजन की अनुमति कैसे मिल गया. यह अप्रयक्ष रुप से भाजपा संगठन की ओर से आयोजित कार्यक्रम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें