21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेजेबी की दूसरी बैठक में अनुपस्थित रहे सीएस

– एसीजेएम ने सीएस को नोटिस का दिया आदेश – उम्र सत्यापन को लेकर हुई विस्तृत चर्चासंवाददाता, मुजफ्फरपुरकिशोर न्याय परिषद (जेजेबी) की बैठक में सीएस की अनुपस्थिति पर एसीजेएम रामचंद्र प्रसाद ने नाराजगी व्यक्त करते हुए नोटिस भेजने का निर्देश दिया. उक्त निर्देश एसीजेएम ने गुरुवार को सिकंदरपुर स्थित पर्यवेक्षण गृह में आयोजित जेजेबी की […]

– एसीजेएम ने सीएस को नोटिस का दिया आदेश – उम्र सत्यापन को लेकर हुई विस्तृत चर्चासंवाददाता, मुजफ्फरपुरकिशोर न्याय परिषद (जेजेबी) की बैठक में सीएस की अनुपस्थिति पर एसीजेएम रामचंद्र प्रसाद ने नाराजगी व्यक्त करते हुए नोटिस भेजने का निर्देश दिया. उक्त निर्देश एसीजेएम ने गुरुवार को सिकंदरपुर स्थित पर्यवेक्षण गृह में आयोजित जेजेबी की बैठक में दिया. नये जेजेबी का जबसे से गठन हुआ तब से यह दूसरी बैठक हुई जिसमें सीएस अनुपस्थित थे. जबकि बैठक में बाल बंदी का उम्र सत्यापन महत्वपूर्ण एजेंडा होता है. मेडिकल रिपोर्ट में देरी के कारण जेजेबी को निर्णय लेने में विलंब होता है. जबकि हाईकोर्ट का सख्त निर्देश है कि बाल बंदी के मामलों का शीघ्र निबटारा किया जाये. वहीं बैठक में जेजेबी द्वारा स्कूल के शिक्षकों को बुलाये जाने पर नहीं आने का सामने आया. जिस पर डीइओ गणेश दत्त झा को निर्देश दिया गया कि वह स्कूलों में इस बात की जानकारी दे कि अगर उन्हें जेजेबी बोर्ड द्वारा बुलाया जाता है तो इसमें लापरवाही नहीं बरते. कई बार जेजेबी द्वारा बाल बंदी की काउंसलिंग के दौरान शिक्षकों से पूछताछ की जरूरत होती है. लेकिन उनके उपस्थित नहीं होने के कारण बोर्ड को निर्णय लेने में परेशानी होती है. वहीं बैठक जेजेबी के प्रधान सदस्य सह न्यायिक दंडाधिकारी आनंद कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस को अगर लगता है अपराध करने वाला किशोर है तो उसे सीधे किशोर न्याय परिषद में पेश किया जाये. बैठक में जेजेबी के सदस्य गुंजन कुमारी व संजीव कुमार, एएसपी राजीव रंजन, सीपीओ रवि रौशन, पर्यवेक्षण गृह के सुप्रीटेंडेंट गोपाल कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें