मुजफ्फरपुर: भाकपा (माले) कार्यकर्ताओं ने बुधवार को हरिसभा चौक स्थित जिला कार्यालय सहित जिले के सभी गांवों के पंचायतों में पार्टी का 46वां स्थापना दिवस मनाया गया और पार्टी को शक्तिशाली बनाने का संकल्प लिया. मौके पर महान कम्युनिस्ट नेता लेनिन की 146वीं जयंती भी मनायी गयी और उनके क्रांतिकारी परंपराओं को बुलंद करने का संकल्प लिया. जिला कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ साथी स्वाधीन दास ने झंडोत्ताेलन किया.
मौके पर जिला सचिव कृष्ण मोहन ने कहा, मोदी सरकार के अच्छे दिन का नारा आम जनता के लिए खराब दिन में बदल गया है. कॉरपोरेट हमला व महंगाई से आम जनता त्रस्त है. सांप्रदायिक हमले बढ़े हैं. रोजगार के अवसर खत्म होते जा रहे हैं.
स्थापना दिवस के दौरान पार्टी के संस्थापक, महान शहीद नेता चारू मजुमदार, सुब्रत दत्त, नाग भूषण पटनायक, विनोद मिश्र सहित अन्य नेताओं को एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर सकल ठाकुर, आरएस दास, सुरेश ठाकुर, एके डे, शारदा देवी, प्रमिला देवी, मीरा ठाकुर, निर्मला सिंह, राज किशोर प्रसाद, विजय गुप्ता, कामेश्वर प्रसाद, अशोक कुमार सिंह, अजय राम सहित अन्य लोग मौजूद थे.
वहीं मुशहरी प्रखंड में शत्रुघ्न सहनी व उमेश भारती, बोचहां में राम बालक सहनी, रामनंदन पासवान, विनेश्वर साह, टुन्ना झा, गायघाट में जितेंद्र यादव, बंदरा में रामबली मेहता, सकरा में कुमार गौतम, सुरेश यादव, मीनापुर में सुरेश राम व राम सूरत सिंह के नेतृत्व में पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया.