Advertisement
दो घंटे ठप किया जूरन छपरा-ब्रह्मपुरा रोड
मुजफ्फरपुर : रकारी जमीन पर अवैध निर्माण को लेकर जूरन छपरा नूनफर (डेरा गांव) मोहल्ला के लोगों ने मंगलवार को महामाया स्थान के पास बांस-बल्ला लगा कर जूरन छपरा-ब्रह्मपुरा रोड दो घंटे तक ठप कर दिया. इस दौरान जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी. लोगों ने टायर जलाकर रोड पर आगजनी की. इससे […]
मुजफ्फरपुर : रकारी जमीन पर अवैध निर्माण को लेकर जूरन छपरा नूनफर (डेरा गांव) मोहल्ला के लोगों ने मंगलवार को महामाया स्थान के पास बांस-बल्ला लगा कर जूरन छपरा-ब्रह्मपुरा रोड दो घंटे तक ठप कर दिया. इस दौरान जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी. लोगों ने टायर जलाकर रोड पर आगजनी की. इससे सड़क की दोनों छोटे-बड़े वाहनों की कतार लग गयी. राहगीरों को ऑटो व रिक्शा को छोड़ कर पैदल जाते देखे गये.
अवैध निर्माण के खिलाफ स्थानीय लोगों में जिला प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश था. सूचना पर ब्रह्मपुरा थाना प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार डेव मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया. इसके बाद सड़क जाम हटा और यातायात सुचारु हो सका.
बताया जाता है कि अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर निवासी वीरेंद्र सहनी ब्रह्मपुरा थाना के डेरा गांव मोहल्ला में पिछले एक सप्ताह से नूनफर मोहल्ला में अपनी जमीन पर बाउंड्री बनवा रहे थे. सुबह में उन्होंने नदी किनारे पिलर करवाना शुरू किया. मोहल्ला के लोगों ने इसका विरोध किया.
इससे वहां काम कर रहे गरीबन सहनी व मजदूर वहां से भाग गये. इसके बाद नूनफर मोहल्ला के दर्जनों महिलाओं व पुरुषों ने जूरन छपरा मेन रोड स्थित महामाया स्थान चौक पर बांस-बल्ला लगा कर सड़क जाम कर दिया. इस दौरान पैदल आने-जाने वाले लोगों को वहां से गुजरने नहीं दिया. निर्माण का विरोध करने वालों में राम इकबाल महतो, रेणु देवी, आशी देवी, राजेश कुमार, रंजीत महतो, आकाश महतो, ओम प्रकाश महतो, दिलीप महतो व अन्य शामिल थे. हालांकि इस मामले को लेकर कसी ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं करायी है.
घेरा पूर्व पार्षद का घर. निर्माण को रोकवाने के लिए ननूफर मोहल्ला के सैकड़ों लोग पूर्व पार्षद हरि ओम कुमार के घर पहुंचे गये. उनसे निर्माण रोकवाने की मांग करने लगे. इसके बाद वे आक्रोशित लोगों के साथ निर्माण स्थल पहुंचे. लोगों को आश्वासन देकर शांत कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement