फोटो : 13मधुबनी. छह से 14 साल के मूक बधिर छात्र-छात्राओं की श्रवण जांच के लिए ऑडियोमीटर सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय आ गया है. नयी दिल्ली की एक कंपनी के प्रतिनिधि ऑडियोमीटर लेकर पहुंचे. ऑडियोमीटर से मूक बधिर छात्र छात्राओं के सुनने की क्षमता की जांच होगी. यह मशीन पोर्टेबल है. इसे जिले के संसाधन केंद्र मधुबनी व झंझारपुर में रखा जायेगा. एक ऑडियोमीटर मशीन को वाटसन मिडिल स्कूल स्थित डे केयर सेंटर में रखा जायेगा. ऑडियोमीटर से लॉस ऑफ हियरिंग का माप होगा. इसके बाद ऑडियोग्राम बनाया जायेगा. तब जाकर स्कूलों में नामांकित मूक बधिर छात्र-छात्राओं के बीच श्रवण यंत्र का वितरण किया जायेगा. जिला समावेशी शिक्षा समन्वयक डॉ गौरी शंकर सिंह ने बताया कि जरूरत पड़ने पर इस ऑडियोमीटर को लेकर संसाधन शिक्षक मूक बधिर छात्र-छात्राओं के घर पर ले जाकर भी श्रवण क्षमता की जांच कर सकते हैं. 12 बीइओ से स्पष्टीकरण मधुबनी. डीपीओ प्रारंभिक शिक्षा व सर्वशिक्षा अभियान हरि नारायण झा ने जिले के 12 प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों से प्रारंभिक शिक्षा से जुड़ेे विभिन्न मदों के अवशेष राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं मिलने के कारण स्पष्टीकरण पूछा है. बीइओ को सर्वशिक्षा अभियान व बिहार सरकार की ओर से दी गयी राशि के संबंध में स्पष्टीकरण पूछा गया है. लगभग 50 लाख रुपये की राशि इसमें फंसी है. पंडौल, कलुआही, झंझारपुर, राजनगर, खजौली, बाबूबरही, फुलपरास, मधवापुर, बासोपटटी, खुटौना और घोघरडीहा के बीइओ को डीपीओ ने पत्र प्राप्ति के साथ ही उपयोगिता देने का आदेश दिया है. आदेश 20 अप्रैल 2015 को जारी किया गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
ऑडियो मीटर पहुंचा सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय
फोटो : 13मधुबनी. छह से 14 साल के मूक बधिर छात्र-छात्राओं की श्रवण जांच के लिए ऑडियोमीटर सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय आ गया है. नयी दिल्ली की एक कंपनी के प्रतिनिधि ऑडियोमीटर लेकर पहुंचे. ऑडियोमीटर से मूक बधिर छात्र छात्राओं के सुनने की क्षमता की जांच होगी. यह मशीन पोर्टेबल है. इसे जिले के संसाधन केंद्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement