17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीवन अनमोल है, सुरक्षित पार कीजिए गुमटी

मुजफ्फरपुर: मानव जीवन अनमोल है. एक सेकेंड की लापरवाही से आपकी जिंदगी प्रभावित हो जायेगी. हमेशा रेल गुमटी पार करते वक्त सावधानी बरतें. कभी भी रेलवे फाटक को अनाधिकृत तरीके से पार करने का प्रयास नहीं करें. एरिया मैनेजर जेपी त्रिवेदी मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय लेवल क्रासिंग दिवस के मौके पर भगवानपुर रेलवे गुमटी पार करने […]

मुजफ्फरपुर: मानव जीवन अनमोल है. एक सेकेंड की लापरवाही से आपकी जिंदगी प्रभावित हो जायेगी. हमेशा रेल गुमटी पार करते वक्त सावधानी बरतें. कभी भी रेलवे फाटक को अनाधिकृत तरीके से पार करने का प्रयास नहीं करें. एरिया मैनेजर जेपी त्रिवेदी मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय लेवल क्रासिंग दिवस के मौके पर भगवानपुर रेलवे गुमटी पार करने लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया. नियम का उल्लंघन करने वालों को आरपीएफ की सहायता से रोकते हुए जान जोखिम में नहीं डालने की नसीहत दी गयी.

उन्होंने लोगों को बताया कि ट्रेन की स्पीड 100 किमी से ज्यादा होती है. एक सेकेंड में ट्रेन 90 मीटर दूरी तय करती है. ऐसे में लोग जान जोखिम में डाल कर रेलवे गुमटी पार करते हैं. लेकिन एक क्षण की लापरवाही महंगी साबित हो सकती है. उन्होंने अपील कि गुमटी के 20 मीटर पूर्व ही वाहन रोक देना चाहिए. वही बायीं व दायीं ओर देख कर ही गुमटी पार करना चाहिए. मानव रहित गुमटी पर विशेष रुप ध्यान देते हुए पार करने की जरूरत है.

भगवानपुर गुमटी के बाद जंकशन स्थित बुकिंग काउंटर के समीप भी यात्रियों को बीच अभियान चलाया गया. वही नारायणपुर में ट्रक व ट्रैक्टर चालकों को भी गुमटी पार करने वक्त क्या सावधानी बरतनी चाहिए, इसके बारे में बताया गया. उन्हें बताया गया कि जानबूझ कर लापरवाही बरतने से अक्सर दुर्घटना के शिकार लोग हो जाते है. नारायणपुर में अक्सर बूम टूटने की शिकायत मिलती है. पूर्व में यहां दुर्घटना हो चुकी है. ऐसे में धैर्य से रखने की जरूरत है. इस मौके पर रेल के कई अधिकारी उपस्थित थे.

सीनियर डीसीएम ने की बैठक
सोनपुर मंडल के सीनियर डीसीएम बीएनपी वर्मा नारायणपुर माल गोदाम में व्यापारियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना. बताया जाता है कि अक्सर माल आने के बाद उतारने में विलंब किया जाता है, जिससे रेलवे को हानि उठानी पड़ती है. इस मसले पर भी व्यापारियों से सहयोग की अपील की गयी. वही जानबूझ कर विलंब करने पर जुर्माने की कार्रवाई चेतावनी भी दी गयी. इस मौके पर एरिया मैनेजर जेपी त्रिवेदी सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

एडीआरएम ने लिया जायजा
बरसात की शुरुआत होते ही जंकशन स्थित नाले की सफाई का जायजा लेने सोनपुर मंडल के एडीआरएम पहुंचे. उन्होंने पूर्वी छोर पर स्थित नाले की सफाई, प्लेटफार्म नंबर एक व तीन के बीच पानी की निकासी का जायजा लिया. अक्सर ट्रैक पर जल जमाव के कारण सिगनल भी प्रभावित हो जाती है. बताया जाता है कि सोमवार की सुबह नगर निगम के सहयोग से नाले की सफाई भी की गयी थी. इस मौके पर डॉक्टर एमके गुप्ता भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें