7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शर्मनाक: पिटा, मौका देख भागा आरोपी प्रधानाचार्य

मुजफ्फरपुर: स्कूल की छात्रा के साथ छेड़खानी से आक्रोशित अभिभावक व ग्रामीणों ने बुधवार को प्राथमिक विद्यालय कन्हौली अजरकवे स्कूल पर धावा बोल दिया. स्कूल खुलने के साथ ही ग्रामीण लाठी-डंडे के साथ आ धमके. ग्रामीण महिलाओं व पुरुषों ने छेड़खानी के आरोपित स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक विजय कुमार की जमकर धुनाई कर दी. उसे […]

मुजफ्फरपुर: स्कूल की छात्रा के साथ छेड़खानी से आक्रोशित अभिभावक व ग्रामीणों ने बुधवार को प्राथमिक विद्यालय कन्हौली अजरकवे स्कूल पर धावा बोल दिया. स्कूल खुलने के साथ ही ग्रामीण लाठी-डंडे के साथ आ धमके. ग्रामीण महिलाओं व पुरुषों ने छेड़खानी के आरोपित स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक विजय कुमार की जमकर धुनाई कर दी. उसे डंडे व लाठी से खूब पीटा. घिनौनी हरकत पर लोग गुस्से में थे.

स्कूल में धीरे-धीरे लोगों की भीड़ जमा हो गयी. इसी बीच मौका पाकर प्रधानाचार्य भाग गया. ग्रामीणों ने बताया कि गत सोमवार को स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने 5वीं कक्षा की छात्रा के साथ छेड़खानी की थी. स्कूल से वापस घर लौटने के बाद छात्रा ने अपने अभिभावक को पूरी बात बतायी. मंगलवार को स्कूल में छुट्टी थी.

बुधवार को गुस्साये ग्रामीणों ने स्कूल पर धावा बोल दिया. जानकारी मिलने पर नगर बीइओ प्रतिमा कुमारी विद्यालय पहुंचीं. उन्होंने प्रभारी प्रधानाध्यापक विजय कुमार को तत्काल उनके मूल विद्यालय में नवादा मांसी के लिए विरमित कर दिया.
छेड़खानी के बारे में शिकायत मिली
है. शिक्षक विजय कुमार को निलंबित करने का आदेश दिया गया है. इसके साथ ही उन पर विभागीय कार्रवाई शुरू की जायेगी. पूर्व में भी शिक्षक विवादित रहे हैं.
डीइओ, गणोश दत्त झा
प्रभारी प्रधानाध्यापक विजय कुमार के बारे में ग्रामीणों ने कई शिकायत की है. इससे पूर्व भी उनका कार्यकाल विवादित रहा है. तत्काल स्थिति नियंत्रण करने के लिए शिक्षक के प्रतिनियोजन को रद्द कर दिया गया है.
नगर बीइओ, प्रतिमा कुमारी
चार साल पहले भी छेड़खानी पर हुई थी पिटाई
विभागीय जानकारी के अनुसार, विजय कुमार अपनी घिनौनी हरकतों के कारण हमेशा विवादों में रहा है. चार साल पहले वह नवादा मांसी मध्य विद्यालय में शिक्षक था. उक्त विद्यालय में भी छेड़खानी के आरोप में शिक्षक की जमकर धुनाई हुई थी. बाद में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए स्थापना समिति ने शिक्षक का डेप्यूटेशन प्राथमिक विद्यालय कन्हौली अजरकवे कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें