मुजफ्फरपुर: बकाया राशन आवंटन की मांग लेकर पीडीएस दुकानदारों ने बुधवार को समाहरणालय पर विरोध प्रदर्शन किया. धरना को संबोधित करते हुए महासचिव देवन रजक ने कहा कि एक जुलाई से कूपन के माध्यम से राशन व किरासन का वितरण होना है. वहीं पीडीएस दुकानदारों को राशन कार्ड के हिसाब से बीस प्रतिशत कम राशन का आवंटन हो रहा है. ऐसे में आवंटन के हिसाब से कूपन वितरण और 13 महीने का बकाया 20 प्रतिशत राशन का आवंटन किया जाय. इस मांग को लेकर बुधवार को जिले की सभी पीडीएस दुकानें बंद रहीं. सभी प्रखंड मुख्यालयों पर भी स्थानीय पीडीएस दुकानदारों ने प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया.
धरना सभा की अध्यक्षता राम बाबू पटेल ने की. सभा को संबोधित करने वालों में सुरेश प्रसाद साह, शशिनाथ ठाकुर, प्यारचंद बैठा, विनोद रजक, विनोद चौधरी, मिश्रीलाल, अमर रजक, प्रमोद साह, देवेंद्र प्रसाद सिन्हा सहित सैकड़ों डीलर शामिल थे.
कटरा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड में जन वितरण विक्रेताओं की एक बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष ने की. बैठक में जितेंद्र मांझी, श्याम बाबू सिंह खोला प्रसाद राय, राम बाबू राय, विजय पासवान, ललन चौधरी, प्रेम शंकर तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
औराई प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड मुख्यालय प्रखंड फेयर प्राइस डीलरों ने धरना दिया. डीलरों ने 19 को ऑडिटोरियम में आयोजित सम्मेलन में भाग लेने का निर्णय लिया. अध्यक्षता अजय कुमार ने की. मौके पर डिलर जानकी रमण शाही, सुरेश राम, रामाशंकर सिंह, ब्रजेश कुमार, ज्याउल इस्लाम आदि डिलर उपस्थित थे.
पारू प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड परिसर में बुधवार को पैक्स अध्यक्षों द्वारा एक दिवसीय धरना प्रखंड अध्यक्ष जगत नारायण सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. धरना को व्यापार मंदल अध्यक्ष शंभू प्रसाद सिंह, ब्रज किशोर सिंह, विनोद राय, नवल सिंह समेत अन्य पैक्स अध्यक्षों ने संबोधित किया.
कुढ़नी प्रतिनिधि के अनुसार की गलत नीतियों के कारण राशन उपभोक्ताओं के बीच शत प्रतिशत कार्ड का वितरण किया गया लेकिन आवंटन में बीस प्रतिशत की कटौती कर दी गई. मौके पर प्रखंड महासचिव बजरंग पासवान, नागेन्द्र प्रसाद, उदय कुमार, अरु ण कुमार झा आदि मौजूद थे.
मीनापुर प्रतिनिधि के अनुसार पीएचएच योजना में 20 प्रतिशत कम राशन का आवंटन मिलने से नाराज डीलरों ने आंदोलन का रु ख कर लिया है. इसके विरोध में फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन ने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. सभा को रामाशंकर राय, उस्मान गनी, सफी अहमद, अनिल कुशवाहा, दीनबंधु प्रसाद, विश्वनाथ राय, गिरजिा कुमारी, शीला देवी व उमेश सहनी आदि ने संबोधित किया. ज्ञापन बीडीओ व आपूर्ति पदाधिकारी को सौंपा.मुसहरी प्रतिनिधि के अनुसार फेयर प्राइस डीलर एसोसिशन के प्रखंड इकाई ने बुधवार को अपनी मांगों को लेकर धरना दिया. धरना की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष भीमबली सहनी ने किया तथा संचालन मेघु रजक ने किया. मौके पर उपस्थित लोगों में रामबाबू सिंह, रामविनय सिंह, कृष्णनंदन पासवान, शिवजी पंडित, अशोक साह, राकेश कुमार आदि प्रमुख थे.