फोटो :: विवि का लोगो- विवि हाउस एलॉटमेंट कमेटी ने दी अनुमति- निर्माण कार्य की नहीं होगी अनुमति, सिर्फ करा सकेंगे जीर्णोद्धार- कमेटी का फैसला, अस्थायी होगी व्यवस्था, पर समय सीमा तय नहीं- कॉलेज शिक्षक ने जताया विरोध, कुलपति को सौंपा ज्ञापनसंवाददाता, मुजफ्फरपुरएलएस कॉलेज का दो प्रोफेसर क्वार्टर विवि दूरस्थ शिक्षा निदेशालय को आवंटित कर दिया गया है. इसका उपयोग निदेशालय कोर्स मैटेरियल सहित अन्य सामान रखने के लिए कर सकेगा. अपना भवन बन जाने के बाद निदेशालय इसे खाली कर देगा. बुधवार को कुलपति डॉ पंडित पलांडे की अध्यक्षता वाली हाउस एलॉटमेंट कमेटी ने इस पर मुहर लगा दी. निदेशालय कब तक अपना भवन बनायेगा अथवा यह व्यवस्था कब तक रहेगी, इसके लिए कोई समय सीमा नहीं तय की गयी है. हालांकि निदेशालय इस भवन में कोई नया निर्माण कार्य नहीं करा सकेगा. उसे सिर्फ क्वार्टर के जीर्णोद्धार का अधिकार दिया गया है. लेकिन इस फैसले को लेकर विवाद शुरू हो गया है. एलएस कॉलेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ अवधेश कुमार सिंह ने इस पर आपत्ति जताते हुए कुलपति को ज्ञापन सौंपा, जिसमें फैसले को वापस लेने की मांग की गयी है. डॉ सिंह के अनुसार, कॉलेज को नैक का ‘ए’ ग्रेड मिला है. यूजीसी ने इसे नेशनल हेरिटेज में शामिल करने के लिए चयनित किया है. ऐसे में कॉलेज के आधारभूत संरचनाओं को विकसित करने की जरू रत है. इधर, अधिकारियों के अनुसार, बैठक के दौरान ही कुलपति ने एलएस कॉलेज के प्राचार्य से इस मामले में संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी. इस संबंध में जल्द ही उनसे बातचीत की जायेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
एलएस के दो क्वार्टर का निदेशालय करेगी उपयोग
फोटो :: विवि का लोगो- विवि हाउस एलॉटमेंट कमेटी ने दी अनुमति- निर्माण कार्य की नहीं होगी अनुमति, सिर्फ करा सकेंगे जीर्णोद्धार- कमेटी का फैसला, अस्थायी होगी व्यवस्था, पर समय सीमा तय नहीं- कॉलेज शिक्षक ने जताया विरोध, कुलपति को सौंपा ज्ञापनसंवाददाता, मुजफ्फरपुरएलएस कॉलेज का दो प्रोफेसर क्वार्टर विवि दूरस्थ शिक्षा निदेशालय को आवंटित कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement