संवाददाता, मुजफ्फरपुर नगर-निगम के पेंशन भोगी कर्मचारी संघ के महामंत्री राजकिशोर सिंह ने प्रधान सचिव से मिल कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा. इसमें उन्होंने निगम प्रशासन पर पेंशन भोगी कर्मचारियों के बकाया भुगतान में आनाकानी करने का आरोप लगाया. श्री सिंह ने कहा कि करीब दस करोड़ रुपये पेंशनभोगियों का निगम के यहां बकाया है. बार-बार आश्वासन मिलता है, लेकिन भुगतान नहीं हो रहा है. इससे कई कर्मचारियों की मौत इलाज के अभाव में गंभीर बीमारी से हो चुकी हैं. प्रधान सचिव ने पेंशन भोगी कर्मचारी के मांग पत्र को पढ़ने के बाद नगर आयुक्त को अविलंब भुगतान का निर्देश दिया. महापौर ने की कूड़ा ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की मांग संवाददाता, मुजफ्फरपुर महापौर वर्षा सिंह ने प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा को एक ज्ञापन देकर शहर की गंभीर समस्याओं से अवगत कराया है. मेयर ने प्रधान सचिव से जल्द से जल्द रौतनिया स्थित निगम के जमीन पर कूड़ा ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि कूड़ा डंपिग शहर की सबसे बड़ी गंभीर समस्या है. इसके अलावा शहर के सौंदर्यीकरण के लिए 10 करोड़ अतिरिक्त राशि विभाग से देने की मांग की है. ड्रेनेज, सिवरेज को लेकर निगम से भेजे गये प्रस्ताव जो सरकार के पास लंबित है. उन सारे प्रस्तावों को भी मंजूरी दिलाने में मदद करने का आग्रह किया है. इधर, पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी भी सर्किट हाउस में प्रधान सचिव से मिल कर शहर के विकास से लंबित प्रस्तावों को जल्द से जल्द मंजूरी दिलाने का आग्रह किया है. उन्होंने खाद्य सुरक्षा से शहरी इलाके में रहने वाले अधिकांश लोग वंचित है. उन सारे लोगों को इसका लाभ दिलाने में मदद करने की मांग की है.
BREAKING NEWS
Advertisement
पेंशन भोगी कर्मियों के भुगतान का निर्देश ….. निगम जोड़ अपडेट बैठक
संवाददाता, मुजफ्फरपुर नगर-निगम के पेंशन भोगी कर्मचारी संघ के महामंत्री राजकिशोर सिंह ने प्रधान सचिव से मिल कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा. इसमें उन्होंने निगम प्रशासन पर पेंशन भोगी कर्मचारियों के बकाया भुगतान में आनाकानी करने का आरोप लगाया. श्री सिंह ने कहा कि करीब दस करोड़ रुपये पेंशनभोगियों का निगम के यहां बकाया है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement