Advertisement
पुराने रेगुलेशन व नये प्रारू प में अंक पत्र
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में पीजी फोर्थ सेमेस्टर का अंक पत्र विभागों में भेजने का सिलसिला शुरू हो चुका है. कुलपति डॉ पंडित पलांडे के आदेश पर अंक पत्र नये प्रारू प में ही भेजा जा रहा है. हालांकि इसके लिए अभी तक राजभवन से कोई दिशा-निर्देश नहीं आया है. ऐसे में इसको लेकर विवाद […]
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में पीजी फोर्थ सेमेस्टर का अंक पत्र विभागों में भेजने का सिलसिला शुरू हो चुका है. कुलपति डॉ पंडित पलांडे के आदेश पर अंक पत्र नये प्रारू प में ही भेजा जा रहा है. हालांकि इसके लिए अभी तक राजभवन से कोई दिशा-निर्देश नहीं आया है. ऐसे में इसको लेकर विवाद की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता.
कारण रिजल्ट जारी करने के लिए न सिर्फ सेमेस्टर सिस्टम को पुराने रेगुलेशन के तहत वार्षिक मोड में तब्दील कर दिया गया है, अंक पत्र के प्रारू प में बदलाव करते हुए प्रीवियस की जगह प्रीवियस एक व प्रीवियस दो एवं फाइनल की जगह फाइनल तीन व फाइनल चार अंकित कर दिया गया है. नियमों के तहत ऐसा करने से पूर्व एकेडमिक कौंसिल, सिंडिकेट व सीनेट की मंजूरी लेकर राजभवन प्रस्ताव भेजा जाना चाहिए था. लेकिन सिर्फ परीक्षा बोर्ड में इसे पेश कर राजभवन को प्रस्ताव भेज दिया गया. हालांकि अधिकारी प्रस्ताव भेजने से भी इनकार कर रहे हैं. उनका तर्क है कि निर्णय में बदलाव की सिर्फ सूचना राजभवन को भेजी गयी है. क्या परीक्षा बोर्ड को रेगुलेशन में बदलाव का अधिकार है? पूर्व में छात्रों को दिये गये तीन सेमेस्टर के अंक पत्र का क्या होगा? क्या थर्ड सेमेस्टर के छात्रों को भी अंडर रेगुलेशन के तहत पांच अंकों का ग्रेस दिया जायेगा? क्या पुराने रेगुलेशन के तहत वैसे उत्तीर्ण छात्र, जिन्हें किसी पेपर में 50 प्रतिशत से कम अंक है, उन्हें रिपिट परीक्षा की सुविधा मिलेगी? ये कुछ ऐसे सवाल हैं, जिसका जवाब देने से फिलहाल विवि अधिकारी बच रहे हैं.
अंक पत्र में भी गड़बड़ी : पीजी फोर्थ सेमेस्टर के छात्रों को पहली बार कंप्यूटराइज्ड अंक पत्र दिया जा रहा है. इसमें काफी गड़बड़ियां भी है. मसलन एक्जामिनेशन की स्पेलिंग में टी छोड़ दिया गया है. छात्रों के रौल नंबर व रजिस्ट्रेशन नंबर में भी गलतियां हैं. इसके सुधार के लिए छात्र परीक्षा विभाग का चक्कर लगाना भी शुरू कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement