मुजफ्फरपुर: सिकंदरपुर चौक के समीप बुधवार की रात्रि करीब साढ़े नौ बजे नो इंट्री में पिकअप वैन के प्रवेश करने पर स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने पिकअप वैन के चालक को वाहन से उतारा व उसकी पिटाई कर दी. उनका आरोप था कि एक दिन पूर्व सब्जी मंडी के समीप ट्रक की चपेट में महिला के आने के बाद पुलिस व जिला प्रशासन ने नो इंट्री में वाहन नहीं प्रवेश करने देने का आश्वासन दिया था. इसके बावजूद पुलिस कर्मी अवैध वसूली कर नो इंट्री में वाहनों का प्रवेश धड़ल्ले से करा रहे हैं.
पिकअप वैन के चालक ने भी उनकी बातों की पुष्टि की. उसका कहना था कि पुलिस कर्मी ने सौ रुपये लेने के बाद उसे इस ओर से आने दिया. उसकी बातों से लोगों का गुस्सा और फूट पड़ा. उन लोगों ने बीच सड़क पर प्रदर्शन करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाने शुरू कर दिये. सूचना पाकर नगर थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद मौके पर पहुंचे. उन्होंने आक्रोशित लोगों को बताया कि जिला प्रशासन ने सुबह नौ बजे से रात्रि दस बजे तक यहां नो इंट्री लागू करने का फैसला लिया है. इसका गुरुवार से कड़ाई से पालन किया जायेगा. उनके आश्वासन के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ.
शैलेंद्र कुमार की यातायात में तैनाती
नगर थाने के तेज-तर्रार दारोगा शैलेंद्र कुमार सिंह की तैनाती ट्रैफिक में की गयी है. एसएसपी ने बताया कि शहरी ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए शैलेंद्र को जिम्मा दिया गया है. वहीं, नगर डीएसपी खुद इसे पूरे मामले की मॉनिटरिंग करेंगे.