मुरौल. प्रखंड के कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सभागार में शनिवार को कस्तुरबा गांधी की 146वीं जयंती मनायी गई. इसका उद्घाटन प्रमुख पवन कुमार व बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर प्रमुख श्री कुमारने कहा कि गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षित व समाज को उपर उठाने को जो सपना बापू ने देखा था, उसे सकार करने में यह विद्यालय सदैव तत्पर रहता है. विद्यालय को और आगे बढ़ाने में बच्चियों तथा अभिभवकों भी योगदान करें. वहीं बीडीओ ने कहा कि कस्तुरबा गांधी कम पढ़ी लिखी होने के बावजूद उनकी सोंव उंची थी. वह अपने पति महात्मा गांधी के कदम से कदम मिलाकर देश को उन्नति, विकास व शिक्षा की राह देने का काम किया. मौके पर बीइओ हरेंद्र कुमार दूबे, उप प्रमुख उमानाथ साह, बीस सूत्री अध्यक्ष देव कुमार सिंह, आरपी अनिल सहित कई लोग मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन लेखापाल संतोष कुमार व धन्यवाद ज्ञापन वार्डेन अर्चना कुमारी ने किया. नि:शक्तों को मिली ट्राइ साइकिल मुरौल. प्रखंड मुख्यालय पर शनिवार को आयोजित शिविर में 13 नि:शक्तों को ट्राइ साइकिल दी गई. मौके पर प्रमुख पवन कुमार, बीडीओ संजय कुमार सिन्हा, सीओ सीमा रानी, मुखिया राजीव कुमार आदि मौजूद थे.
Advertisement
मुरौल में कस्तुरबा गांधी की जयंती मनी
मुरौल. प्रखंड के कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सभागार में शनिवार को कस्तुरबा गांधी की 146वीं जयंती मनायी गई. इसका उद्घाटन प्रमुख पवन कुमार व बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर प्रमुख श्री कुमारने कहा कि गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षित व समाज को उपर उठाने को जो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement