9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मीटर रीडरों ने एस्सेल कार्यालय में दूसरे दिन भी ताला जड़ा

मुजफ्फरपुर. बकाया वेतन के लिए आंदोलन कर रहे मीटर रीडरों ने शुक्रवार की सुबह लगातार दूसरे दिन माड़ीपुर स्थित एस्सेल कार्यालय में तालाबंदी कर दी. तालाबंदी के बाद मीटर रीडर धरना पर बैठ गये. इस कारण कोई भी एस्सेल अधिकारी व कर्मचारी कार्यालय के अंदर प्रवेश नहीं कर सके. काजीमुहम्मदपुर पुलिस ने एस्सेल कार्यालय पहंुच […]

मुजफ्फरपुर. बकाया वेतन के लिए आंदोलन कर रहे मीटर रीडरों ने शुक्रवार की सुबह लगातार दूसरे दिन माड़ीपुर स्थित एस्सेल कार्यालय में तालाबंदी कर दी. तालाबंदी के बाद मीटर रीडर धरना पर बैठ गये. इस कारण कोई भी एस्सेल अधिकारी व कर्मचारी कार्यालय के अंदर प्रवेश नहीं कर सके. काजीमुहम्मदपुर पुलिस ने एस्सेल कार्यालय पहंुच रीडरों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे अपनी मांग पर उड़े रहे. मीटर रीडरों का कहना है कि जब तक उन्हें बकाया वेतन व नौकरी वापस नहीं दी जायेगी, वे धरना पर से नहीं उठेंगे. नहीं लिया वेतन, नौकरी की मांग पर अड़ेशुक्रवार देश शाम एस्सेल के अधिकारियों ने मीटर रीडरों को बकाया वेतन के लिए कार्यालय मे बुलाया. लेकिन मीटर रीडरों का कहना था कि पहले उन्हें नौकरी पर रखा जाय, इसके बाद वह बकाया वेतन लेंगे. रीडरों ने कहा कि उन्हें जब तक वापस नौकरी नहीं दी जायेगी, तबतक कार्यालय में तालाबंदी कर धरना पर बैठे रहेंगे. आज दस बजे होगी वार्ताधरना पर बैठे मीटर रीडर मुन्ना कुमार ने बताया कि शनिवार को दस बजे एस्सेल के अधिकारी व वरीय पुलिस पदाधिकारी के समक्ष एसपी कार्यालय के समीप बैठक आयोजित की गयी है. बैठक में धरना पर बैठे मीटर रीडरों में से आठ मीटर रीडर इस वार्ता में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि वे लोग बकाया वेतन तभी लेंगे, जब सभी हटाये गये रीडरों को एस्सेल काम पर वापस लेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें