फोटो :: एलएस कॉलेज- कंप्यूटर साक्षरता का सर्वे करने पहुंची थी छात्रा- कॉलेज कर्मचारियों ने किया बीच-बचाव- विवि थाना पुलिस मौके पर पहुंची- ड्यूक हॉस्टल के छात्रों का कराया पहचान पैरेड- पीडि़त ने लिखित शिकायत दर्ज कराने से किया इनकारसंवाददाता, मुजफ्फरपुरएलएस कॉलेज में बुधवार को छात्रों ने एक बार फिर उत्पात मचाया. प्रतिनिधि छात्रा के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर करीब आधा दर्जन छात्रों ने कंप्यूटर संस्थान के संचालक की जम कर पिटाई की. संचालक ने इसकी सूचना विवि थाना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस सीधे ड्यूक हॉस्टल पहुंची व छात्रों का परेड कराया. हालांकि संचालक हमलावर छात्रों की पहचान नहीं कर सका. मामले में पुलिस ने लिखित शिकायत करने का निर्देश दिया, पर उसने भय के मारे इससे इनकार कर दिया. जानकारी के अनुसार, जीरोमाइल स्थित एक कंप्यूटर संस्थान भारत सरकार के सहयोग से नि:शुल्क कंप्यूटर साक्षरता को कोर्स चलाती है. इसके लिए शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में वह सर्वे कराती है. बुधवार के उसके कुछ प्रतिनिधि सर्वे के लिए एलएस कॉलेज पहुंचे. उसमें कुछ छात्राएं भी शामिल थी. कैंपस में सर्वे के दौरान ही कुछ छात्रों ने छात्राओं के साथ बदतमीजी की. इस पर आपत्ति जताते हुए छात्रा ने तत्काल इसकी सूचना संस्था के संचालक राजन कुमार को दी. वह मौके पर पहुंचा. उसने जैसे ही घटना के संबंध में छात्रों से पूछताछ की, छात्र उसकी पिटाई करने लगे. राह से गुजर रहे लोग जब मौके पर पहुंचे, तो छात्रों ने उन्हें भी वहां से भगा दिया. बाद में प्राचार्य कक्ष में मौजूद कर्मियों ने बीच-बचाव कर युवक को बचाया.
Advertisement
एलएस कॉलेज में छात्रा से छेड़खानी, विरोध पर युवक को पीटा
फोटो :: एलएस कॉलेज- कंप्यूटर साक्षरता का सर्वे करने पहुंची थी छात्रा- कॉलेज कर्मचारियों ने किया बीच-बचाव- विवि थाना पुलिस मौके पर पहुंची- ड्यूक हॉस्टल के छात्रों का कराया पहचान पैरेड- पीडि़त ने लिखित शिकायत दर्ज कराने से किया इनकारसंवाददाता, मुजफ्फरपुरएलएस कॉलेज में बुधवार को छात्रों ने एक बार फिर उत्पात मचाया. प्रतिनिधि छात्रा के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement